हिसार

राजगुरू मार्केट व भगत सिंह चौक पर तीनों शहीदों की संयुक्त प्रतिमा स्थापित करवाएंगे : मेयर गौतम सरदाना

प्रतिमा लगाने की मांग पर सर्व खत्री समाज के लोगों ने मेयर गौतम सरदाना को सौंपा मांगपत्र

हिसार,
सर्व खत्री समाज ने मेयर गौतम सरदाना को ज्ञापन सौंपकर शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव व शहीद राजगुरू की एक संयुक्त प्रतिमा राजगुरू मार्केट व भगत सिंह चौक पर स्थापित करने की मांग की। सर्व खत्री समाज ट्रस्ट अध्यक्ष अनुराग ग्रोवर, उपाध्यक्ष गगन ओबराय, सचिव संदीप बांगा, सचिव भारत भूटानी, सहसचिव हेमंत नागपाल, कोषाध्यक्ष राजीव मेहता, सरंक्षक अमित धवन, पंकज नंदा, प्रवीण मेहता, अशोक पाहवा, नरेश चुघ, वीरेन मेहता व सोनू असीजा आदि ने यह ज्ञापन सौंपा।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि सर्व खत्री समाज की ओर से आज मांगपत्र सौंपकर शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू और शहीद सुखदेव की संयुक्त प्रतिमा राजगुरू मार्केट व भगत चौक पर लगाने की मांग की गई है। हालांकि मौजूदा समय में राजगुरू मार्केट चौक में शहीद राजगुरू व भगत सिंह मार्केट में शहीद भगत सिंह की अलग-अलग प्रतिमाएं स्थापित है लेकिन शहीदों को पूर्ण सम्मान देने के लिये सभी शहीदों की एक संयुक्त प्रतिमा होना जरूरी है और यह हमारा फर्ज बनता है। मेयर ने कहा कि हम अपने शहीदों के सम्मान के लिये राजगुरू मार्केट और भगत सिंह चौक पर तीनों शहीदों की एक संयुक्त प्रतिमा स्थापित करेंगे। इन प्रतिमाओं को स्थापित करवाने का कार्य जल्द से जल्द करवाया जाएगा।

Related posts

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया बरवाला व उकलाना अनाज मंडी का दौरा

Jeewan Aadhar Editor Desk

बच्चों ने आदमपुर आईटीआइ में जाकर ली मशीनी जानकारियां

किसान का गेहूं भीगा, शेड पर बड़े व्यापारियों का कब्जा, प्रशासन मौन