हिसार

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने मनाया शहीदी दिवस

हिसार,
भगवान परशुराम जन सेवा समिति की ओर से ब्रह्म संस्कृत पाठशाला, न्यू ऋषि नगर में शहीदी दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता समिति के मुख्य संरक्षक एचके शर्मा ने की।
मुख्य अतिथि विजय ढल प्रधान पंच नंद ट्रस्ट पहुंचे व अतिथि के रूप में पिंकी शर्मा पार्षद, पंकज दीवान पार्षद प्रतिनिधि, सुशील शर्मा पार्षद प्रतिनिधि, जितेंद्र भयाना, श्रवण असीजा पहुंचे। इस मौके पर समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के जीवन पर प्रकाश डाला। सभी ने शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने शहीद भगत सिंह व राजगुरु की प्रतिमा स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित किए और उन्हें पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि देने के उपरांत उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर अमन शर्मा, अमन असीजा, अमित शर्मा, सज्जन शर्मा, गणेश, सुनील चोपड़ा, तरुण शर्मा, राजेश भारद्वाज, ऋतुराज, सुनील दत्त शर्मा, समिति के उपप्रधान संतलाल शर्मा, जनक गौड़, पृथ्वीराज शर्मा, जयभगवान, राजेंद्र कौशिक, दयाराम शर्मा, कैंप इकाई के प्रधान महेंद्र शर्मा, तलवंडी इकाई प्रधान बृजेश पांडेय व सत्यपाल कौशिक के अलावा समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

सीएससी में पंजीकरण करवाकर मजदूर पाएं पेंशन योजना का लाभ: पारू लता

Jeewan Aadhar Editor Desk

तमिलनाडू से गुमशुदा 42 वर्षीय पी. जयकुमार को परिजनों से मिलवाया

ऑनलाइन शिक्षा समय की मांग भी और आवश्यक भी : प्रो. बीआर कम्बोज