हिसार

सरसों खरीद के लिए जिला में 17 खरीद केंद्र बनाए : उपायुक्त

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला में सरसों की खरीद करने के लिए 17 खरीद केंद्र किसानों की सुविधा के लिए स्थापित किए गए हैं। इनमें से 460 किसानों को आज खरीद के लिए बुलाया गया है। कोरोनो महामारी के मद्देनजर प्रत्येक खरीद केंद्र पर किसानों के आवागमन को दो भागों में विभाजित किया है। इसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा 2:30 से सायं 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित किया गया है कि मंडी व खरीद केंद्र पर सामाजिक दूरी के नियम की अनुपालना हो।
उपायुक्त ने बताया कि खरीद केंद्रों पर किसानों को दो भागों 50-50 में खरीद केंद्र पर अपनी फसल बेचने के लिए बुलाया गया है। प्रत्येक किसान को मंडी व खरीद केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही सेनिटाइज करने, मास्क के इस्तेमाल तथा थर्मल स्कैनर से किसान के शरीर के तापमान की जांच करने का प्रबंध किया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक नोडल अधिकारी व पांच अन्य कर्मचारियों को अन्य विभागों से प्रत्येक मंडी व खरीद केंद्रों पर नियुक्त किए गए हैं। मंडी व खरीद केंद्रों पर सामाजिक दूरी बनी रहे, इसके लिए 10 स्वयंसेवी रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से नियुक्त किए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से हिदायत दी जाती है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनकी अनुपालना सुनिश्चित करें।

Related posts

समाजसेवी योगराज शर्मा ने डीसी से मिलकर की बरसाती नाले की सफाई दुरूस्त करवाने की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेयर ने आजाद नगर में सुनी जनता की समस्याएं

संजीवनी अस्पताल से हटाए कर्मचारियों को अस्पताल आने पर मिल रही केस दर्ज कराने की धमकी

Jeewan Aadhar Editor Desk