सर्वजन समाज पार्टी ने उठाई विधायक व सांसदों की पेंशन बंद करने की मांग
हिसार,
सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर चावला ने पंजाब सरकार के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें विधायकों की पेंशन को बंद करने का निर्णय हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान का यह फैसला सराहनीय है और हरियाणा में भी इसे लागू किया जाना चाहिए।
एक बयान में नंदकिशोर चावला ने कहा कि पंजाब सरकार ने जो निर्णय लिया है उसमें अब पंजाब में विधायकों को केवल एक पैंशन दी जाएगी। सर्वजन समाज पार्टी काफी वर्षों से मांग कर रही थी कि विधायकों और लोकसभा सांसद को केवल एक पेंशन दी जाए। पंजाब के मुख्यमंत्री ने जो यह सराहनीय फैसला लिया है उसके लिए सर्वजन समाज पार्टी उनका धन्यवाद करती है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की कि पंजाब की तरह ही हरियाणा में भी विधायक व सांसद को एक पेंशन का प्रस्ताव पास करे। यदि ऐसा नहीं किया गया तो सर्वजन समाज पार्टी जनता को इस बारे जागृत करेगी कि जनता के टैक्स के पैसे से एमएलए और सांसद किस प्रकार पेंशन के माध्यम से मजे उड़ा रहे हैं। इसके साथ ही धरने प्रदर्शन कर सरकार पर इसके लिए दबाव बनाया जाएगा।