हिसार

धूमधाम से मनाया भगवान आदिनाथ का जन्म व तप कल्याणक

हिसार,
श्री दिगंबर जैन पंचायत हिसार की तरफ से शनिवार को नागोरी गेट बड़ा दिगम्बर जैन मंदिर से भजन व कीर्तन की धुनों पर 1008 भगवान आदिनाथ की प्रतिमा को पालकी पर विराजमान कर प्रभातफेरी निकाली गयी। भगवान आदिनाथ के जन्म व तप कल्याणक के अवसर पर धूमधाम से ये प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढक़र भाग लिया।
महिला, पुरुष व बच्चों ने भक्तिभाव के साथ आदिनाथ भगवान की प्रभात फेरी में हिस्सा लिया। प्रभात फेरी के बाद बड़ा दिगम्बर जैन मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मूलनायक अतिशयकारी भगवान आदिनाथ पांडुक शिला पर विराजमान करके भगवान का अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद दौरान सोने की झारीरी से शांति धारा भी की गयी। जैन समाज की तरफ से एडवोकेट अमित जैन ने बताया कि कोरोना काल के दौरान कोई भी बड़ा आयोजन नहीं हो पा रहा था। अब कोरोना का असर कम हुआ तो भक्तों ने काफी उत्साह के साथ मंदिर में धार्मिक आयोजन करने का मन बनाया। इसी के चलते जैन समाज में वर्तमान चौबीसी के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म जयंती महोत्सव को मनाने का निर्णय लिया गया। इस आयोजन के तहत आदिनाथ भगवान की शोभा यात्रा सैंकड़ों व्यक्तियों के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गयी। शोभा यात्रा बैंड बाजे और भजन नृत्य के साथ प्रभात फेरी स्वरूप निकाली गई। तत्पश्चात सैंकड़ों व्यक्तियों ने श्रीजी का जन्म अभिषेक भी किया। बाद में भक्तामरजी का पाठ और 48 दीपकों से भगवान की भक्ति अर्चना की गयी। भक्तों ने श्रीजी के जन्म कल्याणक के अवसर पर भगवान को झूला झुलाने का अवसर भी प्राप्त किया। इस अवसर पर समाज के प्रधान संजीव जैन सीए, मुकेश जैन, पीयूष जैन, भूषण जैन, सुरेन्द्र जैन, सौरभ जैन, पुनीत जैन, आशीष जैन, महक जैन, तरुण जैन, कृष्णा जैन, सुदेश जैन, शशी जैन, रूचि जैन व कुंती जैन सहित अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Related posts

ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा का पीछा करने व अपहरण करने के प्रयास में 3 युवकों पर मामला दर्ज

15 जनवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

नगर निगम गौशाला के लिए 35 क्विंटल चारा भेजा मेयर

Jeewan Aadhar Editor Desk