हिसार

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में योगेश व आशीष की टीम ने मारी बाजी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंगाली में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

हिसार,
निकटवर्ती गांव मंगाली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विषय की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मेंं योगेश व आशीष की टीम ने प्रथम, हरिकेश व प्रिंस की टीम ने द्वितीय तथा नवीन व अरमान की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।
स्कूल प्राचार्या आशा रानी ने इस प्रतियोगिता के आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक बताया। प्रतियोगिता का संचालन हिंदी विषय की प्रवक्ता डा. नीलम दूहन ने किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य हिंदी विषय की बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करवाना था। इससे बच्चों को विषय को समझने में काफी मदद मिली, जो परीक्षा में उनके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह था। ना केवल प्रतिभागी अपितु अन्य विद्यार्थियों ने इस भी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में काफी रूचि दिखाई और प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नो का उत्तर देने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया तथा ऑडियंस को भी सवाल का सही जवाब देने के लिए पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों का दाखिला गांव के सरकारी स्कूल में करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में स्टाफ निजी स्कूलों की अपेक्षा अधिक शिक्षित व प्रशिक्षित है। प्रतियोगिता के आयोजन में प्रवक्ता मोनिका शर्मा, सुमन गोदारा, शालिनी व कपिला सहित स्कूल स्टाफ सदस्य देवकी ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

Related posts

सरकारी कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया

7 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

15 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk