हिसार

उपायुक्त ने न्यूट्रीकार्ट वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कहा, लगातार 11 दिनों तक 16 ईंट-भट्ठों पर बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं माताओं को वितरित किए जाएंगे 550 पोषक किट

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने पोषण पखवाड़ा के तहत वीरवार को कामकाजी महिला होस्टल में न्यूट्रीकार्ट वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने गांव बाडो पट्टी स्थित श्री गणेश भट्ठे पर बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं माताओं को पोषक आहार किट वितरित भी किए।
उपायुक्त ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के तहत जिले के उकलाना व बरवाला क्षेत्र के विभिन्न 16 ईंट-भट्ठों पर बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं माताओं को 550 पोषक किट लगातार 11 दिनों तक वितरित किए जाएंगे। पोषक किट वितरित करने के लिए विभाग द्वारा दो न्यूट्रीकार्ट वैन लगाई गई हैं। पोषक आहार के तहत पंजीरी, बिस्कुट, सुहाली, किन्नू, केला आदि वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गेहूं का आटा, बेसन, सोया का आटा, मूंगफली, तेल तथा शक्कर डालकर पंजीरी तैयार की है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. रतना भारती, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशीला शर्मा, अधीक्षक सुरेश कुमार, जिला समन्वयक जिनेश कुमार, एएफएसओ श्रवण कुमार व रमेश शर्मा सहित विभाग की सुपरवाइजर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता भी उपस्थित थी।

Related posts

ईद-उल-फितर पर मांगी देश में शांति व तरक्की के लिए दुआ

आदमपुर : जल भराव के बावजूद यहां लगी लंबी लाइन, घंटों किया लोगों ने इंतजार-जानें विस्तृत जानकारी

आंगनवाड़ी वर्कर ने गलती से ली गलत दवा, उपचार के दौरान हुई मौत