हिसार

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजनों पर झुमें श्रद्धालु

आदमपुर (अग्रवाल)
यशोदा के लाला भयो मंगल बधाई, मंगल बधाई है जी मंगल बधाई। ये बधाई जब कृष्ण जन्म के बाद नंदोत्सव के दौरान स्वामी सदानंद महाराज ने गाई तो पूरा पंडाल खुशी से झुम उठा व सभी एक दूसरे को बधाई देने लगे। मौका था व्यापार मंडल धर्मशाला में चल रही तीन दिवसीय श्री कृष्ण कथा का। कथा के पहले दिन प्रणामी मिशन के प्रमुख स्वामी सदानंद महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं के द्वारा मानव को ज्ञान देकर भक्ति के मार्ग पर चलाने का काम किया।

स्वामी जी ने भगवान श्री कृष्ण की माखन चोरी लीला का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की लीलाएं पूर्णतया रहस्यमयी है। इनका सीधा प्रभाव बुद्धि पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि लीलाओं के सुनने से मानव का मन पवित्र हो जाता है, मन में भक्ति की भावना जागृत होती है। भक्ति करने से मानव का अंतकरण मखन की तरह श्वेत, शुद्ध हो जाता है जिसे भगवान अपने से लगा लेते है और मानव का कल्याण हो जाता है। इस मौके पर अशोक सीसवालिया, गुलाब शर्मा, अनिल बंसल, भालसिंह शेरड़ा, रंजन महिपाल, मामराज मिश्रा, सीए नवीन अग्रवाल, रामबिलास गोयल, सत्यवान वर्मा, महेश अग्रवाल, मोहित बंसल, मनीष, राजेश सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related posts

श्री रामकालोनी पर पीला पंजा चलाए जाने को लेकर लेकर उपायुक्त से मिले श्री रामनगर कालोनी निवासी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हकृवि ने बाजरा की दो किस्मों एचएचबी 299 और एचएचबी 311 के लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

एक्टैंशन लेक्चरर वेतन : सरकार के निर्णय का गफ्फा ने किया स्वागत