तीन वर्ष पूर्व लगाए पौधों को पानी देने के लिए अपने स्तर पर कर रहे सहयोग
पौधे लगाना व उनकी संभाल करना पुनीत कार्य : पृथ्वी सिंह गिला
हिसार,
गर्मी का मौसम शुरू होते ही पेड़-पौधे मुरझाने लगे हैं वहीं इनकी संभाल के लिए पर्यावरण प्रेमी भी आगे आने लगे हैं। जिले के गांव सारंगपुर में ऐसे ही पर्यावरण प्रेमी अपने खर्चे पर पेड़-पौधों की संभाल में लगे हैं ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सकें।
हरियाणा अभियोजन विभाग के पूर्व निदेशक बनवारी लाल बिश्नोई ने एक सितम्बर 2019 को अपने गांव सारंगपुर के पुराने जोहड़ पर पीपल व बड़ के 17 पौधे लगाए थे जो अब पेड़ बन चुके हैं। डीएफओ ओमप्रकाश खदाव ने उन पौधों के लिए कुछ ट्री गार्ड उपलब्ध करवाए व कुछ उनके परिवार के लोगों ने भी उपलब्ध कराएं। गांव वालों के सहयोग से उनमें पानी का प्रबंध वे करते रहे। इस पुनीत कार्य के लिए उनका गांव के कुछ लोग व रिटायर्ड एसडीओ बृजमोहन इशरवाल ने 5100 रुपए देकर उनका सहयोग किया। बनवारी लाल बिश्नोई के भाई सुरेन्द्र पटवारी का इन पौधों की देखभाल में बहुत योगदान रहा। इसी तरह पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह गिला ने पिछले वर्ष 10 हजार रुपये देकर छह महीनों के लिए उन पीपल व बड़ के पेड़ों में पानी डलवाया। इस बार भी पृथ्वी सिंह गिला ने दो दिन पहले सारंगपुर में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा के बाद बातचीत करते हुए 10 हजार रुपये देकर छह महीने तक उन पौधों में पानी डलवाने का इंतजाम किया। पृथ्वी सिंह गिला ने कहा कि वे एक मित्र का सहयोग करके पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी रखवाली करना व उनमें पानी देना सबसे पुनीत कार्य है। पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी को वे बखूबी निभाने का प्रयास कर रहे हैं।