हिसार

सर्वसम्मति से सुमन रानी को ब्रांच सचिव व हरपाल घोड़ेला ब्रांच चेयरमैन नियुक्त

ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की गुजवि ब्रांच की बैठक का आयोजन

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ब्रांच हिसार की बैठक प्रांतीय प्रचार सचिव विजय भादू की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव सुशील कुमार खुंङिया ने किया। बैठक का मुख्य एजेंडा गुजवि ब्रांच में रिक्त पदों पर नियुक्ति करना था।
बैठक में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान अमृत लाल शर्मा, जिला चेयरमैन जापान सिंह, महासंघ के जिला वरिष्ठ उपप्रधान मुनीराम निनानिया, जिला वरिष्ठ उपप्रधान सतबीर सुरलिया, पूर्व प्रधान आदमपुर ब्रांच नरसिंह बिश्नोई, आदमपुर ब्रांच सचिव बृजलाल, गुजवि ब्रांच प्रधान रामनिवास पाली, गुजवि ब्रांच वरिष्ठ उपप्रधान मोहित सैनी व गुजवि ब्रांच कैशियर रामधारी आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यूनियन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना और उनकी मांगों व समस्याओं का समाधान करवाना है। उन्होंने कहा कि गुजवि ब्रांच कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष उठाकर उनका समाधान करवाने का काम करेगी। बैठक में सर्वसम्मति से सुमन रानी को ब्रांच सचिव व हरपाल घोड़ेला को ब्रांच चेयरमैन नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर विक्रम, जगदंबा, हरपाल कुंडू, उदयवीर नियाना, रणधीर पूनिया, प्रेम चोपड़ा, अमरजीत, वीरेंद्र, अमित सैनी, सत्यवान, रमेश गिल, रामनिवास, कोमल, कमलेश, बबली, भतेरी, पिंकी, सुनीता, निर्मल, किरन सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

21 फरवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुरूधर को मिली ऑटोमैटिक मशीन, श्रद्धालुओं को किया जाएगा सैनिटाइज

पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने किसानों के लिए जारी की एडवाइजरी