हिसार

हिसार जिले में 219 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में किया तब्दील : उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी

बच्चों की सुविधा के लिए सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश

हिसार,
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में नौनिहालों को सभी प्रकार के मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए 219 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में तब्दील किया गया है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में तब्दील किया जा रहा है। विभाग के जिले में 1739 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। प्रथम चरण में 219 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल बनाया गया है। सभी प्ले स्कूलों में स्वच्छ पेयजल के लिए आरओ लगाए गए हैं। प्रत्येक प्ले स्कूल में 20-20 कुर्सियां व 5-5 मेज की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं खंड स्तर पर कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्ले स्कूलों में बच्चों की सुविधा के लिए सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि खंड आदमपुर में 22, अग्रोहा में 16, बरवाला में 35, हिसार में 10, हिसार प्रथम में 26 व द्वितीय में 24, हांसी प्रथम में 4380 व द्वितीय में 14, नारनौंद में 14 तथा उकलाना में 15 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल बनाया गया है।

Related posts

ना किसी से दुश्मनी और ना ही कभी हुई कहासुनी..फिर किसने उजाड़ा गरीब मजदूर महाबीर का घर

श्रेष्ठ युवा व युवा मंडल पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार ने किसानों से किया विश्वासघात, किसान निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे