हिसार,
सरकार के आदेशानुसार आऊट सोर्सिंग के तहत विभागों में लगे कच्चे कर्मचारियों को महीने की 7 तारीख तक वेतन दिया जाना था, लेकिन सरकार के आदेशों के बावजूद जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। यह बात आज सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिल वर्करज यूनियन के पब्लिक हेल्थ ब्रांच के प्रधान रमेश आहूजा व सचिव अभयराम फौजी ने एक संयुक्त बयान जारी कर कही। बयान में उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी वेतन के प्रति किसी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखा रहे हैें। उन्होंने कहा कि काफी कम वेतन होने के बावजूद सभी कच्चे कर्मचारी पूरी मेहनत से जल आपूर्ति व सीवरेज सफाई का कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं।
ब्रांच प्रधान रमेश आहूजा व सचिव अभयराम फौजी ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग में लगभग 70 प्रतिशत कर्मचारी कच्चे हैं। जो लॉक डाउन होने के बावजूद पूरी मेहनत से जनता को समय अनुसार जल आपूर्ति व सीवरेज सफाई की सुविधा अपनी जान जोखिम में डाल प्रदान कर रहे हैं। इसके बावजूद इन कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिलने से इनके लिए अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है और उनको खाने के लाले पड़े हुए हैं। इसके चलते कच्चे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से तुरंत कच्चे कर्मचारियों को दो माह का वेतन देने की मांग की है।