हिसार

खोखा जलने से दुकानदार को हुए नुकसान की भरपाई की जाए : मनोज राठी

पीड़ित व अन्य के साथ आए आप नेता ने की एसडीएम से मांग

हांसी,
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने हांसी उपमंडल प्रशासन से मांग की है कि हांसी के सैनियान मोहल्ला निवासी अमित सैनी का चाय का खोखा जलने से हुए नुकसान की भरपाई की जाए। उन्होंने कहा कि चाय का खोखा जलने से अमित के परिवार के सामने रोजी—रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
मनोज राठी आज खोखा जलने से पीड़ित अमित सैनी से बातचीत कर रहे थे। अमित सैनी आर्थिक सहायता के लिए हांसी के एसडीएम के समक्ष गुहार लगाने पहुंचा था। मनोज राठी ने कहा कि अमित सैनी चाय का खोखा लगाकर अपना व परिवार का पालन—पोषण कर रहा था। वीरवार सुबह उसके चाय के खोखे में आग लग जाने से वह जलकर राख हो गया। अमित की आर्थिक हालत इतनी मजबूत नहीं है कि वह एक और खोखा तैयार करवाकर अपना काम शुरू कर सके। ऐसे में अमित के सामने परिवार की रोजी—रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मनोज राठी ने उपमंडल प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित दुकानदार अमित की आर्थिक मदद की जाए ताकि वह अपना कारोबार फिर से शुरू कर सकें।

Related posts

प्रमुख समाजसेवी, राष्ट्रवादी और कर्मयोगी मोहनलाल लाहौरिया का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

अफसरों की मनमानी व राजनीतिक खींचतान से विकास कार्य ठप : रेनुका

Jeewan Aadhar Editor Desk

लोगों ने मुख्यमंत्री से की सडक़ निर्माण की मांग