हिसार

स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज 22 को गुजवि में आएंगे

आओ मिलकर घर को तीर्थ बनाएं विषय पर देंगे प्रवचन

हिसार,
जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अनन्त श्रीविभूषित स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज 22 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे से 4:30 बजे तक गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में आओ मिलकर घर को तीर्थ बनाएं विषय पर प्रेरक उद्बोधन देंगे। उनके आगमन को लेकर पिछले कई दिनों से की जा रही तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह जानकारी नागोरी गेट स्थित श्री सनातन धर्म हनुमान मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम संयोजक व मंदिर ट्रस्ट के प्रधान कैलाश चंद्र चौधरी एडवोकेट ने दी। आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद केशव शाखा, श्रीसनातन धर्म हनुमान मंदिर, प्रभु प्रेमी संघ शाखा हिसार व श्रीरामलीला कमेटी कटला हिसार द्वारा संयुक्त रुप से किया गया है जिसमें नगर के अलावा दूसरे शहरों से भी श्रद्धालु आएंगे। शिक्षण संस्थाओं से जुड़े छात्रों के लिये भी बैठने की व्यवस्था की गई है।
पत्रकार वार्ता में श्रीरामलीला कमेटी कटला के प्रधान सुरेन्द्र लाहौरिया ने बताया कि इस अवसर पर केबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, नगर निगम के महापौर गौतम सरदाना, एचएयू के कुलपति डॉ. बलदेव राज कम्बोज, लुवास के कुलपति डॉ. विनोद वर्मा, गुजवि के रजिस्ट्रार प्रो. अवनीश वर्मा, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह, निगम निगम के कमिश्रर अशोक गर्ग, एसपी लोकेन्द्र सिंह, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, प्रमुख समाजसेवी अशोक गोयल मंगालीवाला, कृष्ण गोरखपुरिया, राकेश बंसल, राजेन्द्र गुप्ता, भारत विकास परिषद संस्कार प्रकल्प के राष्ट्रीय चेयरमैन चंद्र सेन जैन व भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र-2 के क्षेत्रीय महासचिव राजकुमार अग्रवाल गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। पत्रकार वार्ता में भारत विकास परिषद केशव शाखा से जुड़े आनंद प्रकाश गुप्ता, मुकेश बंसल, नीरज गुप्ता, दीपक गौतम, माणिक मित्तल, श्रीरामलीला कमेटी कटला से सुरेन्द्र लाहौरिया, राजेश बंसल, श्रीसनातन धर्म हनुमान मंदिर से कैलाश चौधरी, मधुसूदन गुप्ता, संजीव गुप्ता, रामकुमार दवाई वाले, प्रभु प्रेमी संघ शाखा हिसारसे महेन्द्र लाहौरिया, कैलाश गोयल, नीरज गुप्ता, डॉ. महेन्द्र पाल बंसल आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर क्षेत्र में कुकर्म के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा

‘सारा देश कांप गया पढक़ै नै अखबार, उकलाना म्हैं पांच साल की बच्ची से बलात्कार’

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : शमशान को भी नहीं बख्शा चोरों ने,लकड़ी को चिरने की मोटर व टब चुराया

Jeewan Aadhar Editor Desk