हिसार

गरीब बच्चों के साथ केक काटकर व फल बांटकर बच्ची मायरा ने मनाया जन्मदिन

अखिल भारतीय सेवा संघ के सेवा कार्यों से प्रेरित होकर बच्ची में जगी इच्छा

हिसार,
अखिल भारतीय सेवा संघ के कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल की सुपुत्री मायरा ने अपना सातवां जन्मदिन मटका चौक स्थित टैक्सी स्टेंड के पास झुग्गी—झौपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने केक काटकर व फल और मिठाई इन बच्चों में अपने जन्मदिन की खुशियां सांझा की।
मायरा के पिता सुमित मित्तल एवं मां पूजा मित्तल ने बताया कि मायरा की इच्छा थी कि वह अपना जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ मनाएगी। उसकी इच्छा को देखते हुए उन्होंने उसका जन्मदिन अखिल भारतीय सेवा संघ के सदस्यों के साथ मिलकर इन गरीब बच्चों के साथ मनाया। अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बेबी मायरा ने अपने पिता सुमित मित्तल के अखिल भारतीय सेवा संघ में सेवा कार्यों से प्रभावित होकर गरीब बस्ती में जाकर बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाने की इच्छा जताई। अखिल भारतीय सेवा संघ गरीब बस्तियों में जाकर सेवा कार्य करता रहता है। सेवा संघ का प्रयास है कि अमीर व गरीब का फर्क दूर करते हुए इस तरीके से जन्मदिन या खुशी के अन्य आयोजन मनाकर हम समाज को नई प्रेरणा दे सकें।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल, प्रांतीय प्रचार सचिव संदीप भाटिया, एडवोकेट दीपक गर्ग, हरिप्रकाश सिंगल, रंजीव राजपाल, राजेन्द्र अग्रवाल, संजीव राजपाल, सुरेंद्र सिंह सैनी, पतंजलि के योग शिक्षक मुकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

शान्ति निकेतन महाविद्यालय के विजेन्द्र व अनुवंशिका ने कुश्ती प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

Jeewan Aadhar Editor Desk

पेड़ संपूर्ण प्रकृति के रक्षक जब तक ये पृथ्वी पर विद्यमान है तब तक ही पृथ्वी पर जीवन है: पारूल शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

22 मार्च 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम