हिसार

हिसार में एक और कोरोना पॉजिटिव आया सामने, दिल्ली से आया था व्यक्ति

दड़ौली के युवक की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव

हिसार,
जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, या यूं कहा जाए कि बाहर से आने वाले जिले में यह संख्या बढ़ा रहे हैं, जो अतिश्योक्ति नहीं होगा। शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बड़ाला गांव निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह हाल ही में दिल्ली से आया बताते हैं। उधर, जिले के गांव दड़ौली निवासी युवक ​की रिपोर्ट आज फिर पॉजिटिव पाई गई, जिससे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में चिंता का माहौल है।
विभाग के सूत्रों के अनुसार बड़ाला गांव निवासी लगभग 56 वर्षीय एक व्यक्ति हाल ही में दिल्ली से आया था। सूचना मिलने के बाद विभाग ने सैंपल लेकर उसकी जांच करवाई तो आज मिली रिपोर्ट के अनुसार वह पॉजिटिव पाया गया। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उक्त व्यक्ति को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कर दिया गया है।
दड़ौली के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव
उधर, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल दड़ौली गांव निवासी युवक की रिपोर्ट आज फिर पॉजिटिव पाई गई है। यह उसकी सातवीं रिपोर्ट है। विभागीय सूूत्रों का कहना है कि दो दिनों से लगातार पॉजिटिव आ रही उसकी रिपोर्ट को देखते हुए अब उसके नियमित सैंपल लिये जा सकते हैं। हालांकि यह भी पुष्ट नहीं है कि नियमित सैंपल लिये जाएंगे, लेकिन विभाग में यह चर्चा अवश्य चल पड़ी है।

Related posts

नवरात्रों में कीर्तन कर किया माता का गुणगान

मिंगनीखेड़ा की श्रीश्याम गौशाला के 10वें वार्षिक महोत्सव में दिखे भक्ति के रंग

बेवजह घरों से निकलकर भीड़ न बढ़ाएं लोग : डॉ. भारद्वाज