हिसार

अर्बन एस्टेट-2 में अब नहीं रहेगी बरसाती पानी की समस्या, जल्द बनेगा स्टोरम वॉटर सिस्टम : डॉ. वैभव बिदानी

हिसार,
शहर के अर्बन एस्टेट-2 में बरसाती पानी की निकासी के स्थाई समाधान के लिए शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के निर्देश पर जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग की सर्वे टीम ने लेवल की जांच की। इस कार्य को अमरुत योजना-2 में करवाने के आदेश मंत्री ने दिये है।
युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी डा. वैभव बिदानी ने बताया कि अर्बन एस्टेट-2 में बरसात के दिनो में दिल्ली रोड व साथ लगती कालोनियों का पानी आकर एकत्रित हो जाता है। अमरूत योजना के तहत यह कार्य होने से यहां के निवासियों को पूरी तरह से बरसाती पानी की समस्या से मुक्ति मिलेगी। सर्वे टीम जल्द ही रिपोर्ट बनाकर कार्यकारी अभियंता के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। सर्वे टीम के साथ डॉ. वैभव बिदानी, आरडब्लूए के पदाधिकारी रामनिवास गोयल, राकेश आर्य, विरेंदर गुप्ता व लक्ष्मण गर्ग सहित अन्य भी साथ रहे।

Related posts

बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने फूंका खेल मंत्री का पुतला

Jeewan Aadhar Editor Desk

बहुत से दर्द तो हम बांट भी नहीं सकते, बहुत से बोझ अकेले उठाने पडते हैं

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार डिपो में रोडवेज का चक्का रहा जाम, नहीं चली बसें