हिसार

अखिल भारतीय सेवा संघ महिला शाखा ने मातृ दिवस पर किया कार्यक्रम

कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन, बच्चों ने लिया उत्साह से भाग

संघ की ओर से समय—समय पर आयोजित करवाए जा रहे कार्यक्रम : राजेन्द्र सपड़ा

हिसार,
अखिल भारतीय सेवा संघ की महिला शाखा की ओर से कैमरी रोड स्थित मॉडर्न डिफेंस स्कूल में मातृ दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मीनाक्षी तायल, सौम्या शर्मा, निशा गुप्ता, कमल अग्रवाल व नीरजा दहिया ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
शाखा संरक्षक पूनम नागपाल व शाखा अध्यक्ष गुंजन गोयल ने सभी अतिथियों का समृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सुरुचि असीजा के प्रबंधन में हुए कार्यक्रम में ममता चंद्राकर व कविता शर्मा इवेंट कोऑर्डिनेटर रही जिसमें मॉम एंड मी में संगम पांडे प्रथम तथा वर्षा गुप्ता द्वितीय स्थान पर रही। बच्चों की प्रतियोगिता में तेजल प्रथम, दीया द्वितीय व गार्गी तृतीय स्थान पर रही। पूनम नागपाल व गुंजन गोयल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इसमें इनरव्हील क्लब की सदस्य भी शामिल हुए तथा पुरुष शाखा से प्रधान विनोद गोयल, सुमित मित्तल, कमल कक्कड़, संदीप भाटिया आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन एंकर अमित ने किया। इस अवसर पर वीना कथूरिया, शकुंतला रहेजा, कीर्ति गोयल, एकता चावला, दीप्ति पसरीजा व सीमा भुटानी सहित अनेक पदाधिकारी, सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि विशेष अवसरों पर संघ की ओर से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। संघ की ओर से आयोजित इस तरह के कार्यक्रम प्रेरणादायक व संस्कृति को बचाए रखने का प्रयास है।

Related posts

साहसी व मिलनसार व्यक्ति थे गौपुत्र सम्पत सिंह : विकास योगी

रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk

11 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम