हिसार

आदर्श युवा क्लब आदमपुर ने लगाया रक्तदान शिविर

गर्मी में भी दिखा रक्तदाताओं में जोश, 67 यूनिट रक्त संग्रहित

हिसार,
आदर्श युवा क्लब मंडी आदमपुर की ओर से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की टीम रक्त संग्रहण करने के लिए व्यापार मंडल धर्मशाला मंडी आदमपुर में पहुंची। जबरदस्त गर्मी में भी रक्तदाताओं में जोश देखा गया, जिसके चलते 67 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में मेजर नरषोत्तम ने 30वीं बार, कृपा गोदारा ने 22वीं और राज लक्ष्मी ने पहली बार रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश गोदारा बॉक्सर व ओम विष्णु बेनीवाल थे। इस अवसर पर क्लब प्रधान हीरालाल शर्मा, सरक्षक ताराचंद बुडाकिया, सचिव राजीव पूनिया, कोषाध्यक्ष सुशील गोदारा, वरिष्ठ सदस्य रामचंद्र झुरिया, विजय सिगड़, महेंद्र भादू, मेजर नरषोत्तम, गुलशन एलाबादी, विनोद तनेजा, समाजसेवी मास्टर छबीलदास कालीराणा, दलीप जांगडा व संदीप पूनिया मौजूद थे। पूरे क्लब परिवार ने ब्लड बैंक टीम और सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और उनको सम्मानित किया गया।

Related posts

अग्रोहा : ब्लैक फंगस से 5 मरीजों ने तोड़ा दम

सामाजिक संस्थाओं ने झुग्गियों वाले परिवारों को मुहैया करवाया सामान

पूरे प्रदेश के व्यापारी प्रतिनीधि 11 को जुटेंगे टोहाना में