हिसार

सेवा कार्य चलाकर अखिल भारतीय सेवा संघ पेश कर रहा अनुकरणीय उदाहरण : संदीप बिल्लेवाल

आदमपुर में हुआ संघ की प्रांतीय परिषद बैठक व कार्यशाला का आयोजन

प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र गोयल ने सेवानिवृति उत्सव मनाते हुए वितरित किया जरूरतमंदों को सामान

हिसार,
अखिल भारतीय सेवा संघ की प्रांतीय परिषद बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन आदमपुर के उत्सव गार्डन में हुआ। प्रांतीय संरक्षक डा. योगेश बिदानी के सानिध्य में हुई इस बैठक में भाजपा नेता संदीप बिल्लेवाल मुख्य अतिथि थे जबकि प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र गोयल कार्यक्रम के अध्यक्ष व महासचिव विनोद धवन मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम से की गई। सरदार अमर सिंह चावला, शेरसिंह यादव व गौरव सिंगला कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि रहे जबकि कोषाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, महिला प्रमुख श्रीमती पूनम नागपाल का सानिध्य रहा।
महासचिव विनोद धवन ने अखिल भारतीय सेवा संघ के परिषद कार्यशाला के बारे में विस्तार सभी को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय सेवा संघ में कैसे कार्य करना है, कैसे स्तुत से बनानी है और अखिल भारतीय सेवा संघ के पूरे साल के क्या-क्या कार्यक्रम व सेवा कार्य हैं, के बारे में सभी को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र गोयल ने सभी को पद का दायित्व विस्तार से बताया और समझाया कि प्रांतीय व शाखाओं के क्या सेवा कार्य हैं, उनके पास क्या-क्या जिम्मेदारियां हैं और उन्हें कैसे कार्य करना है, के बारे में विस्तार से बताया। सभी प्रांतीय व शाखाओं के सदस्यों ने केक काटकर इंद्र गोयल का जन्मदिन मनाया। इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष इन्द्र गोयल ने अपना 15वां सेवानिवृत्ति उत्सव मनाते हुए जरूरतमंदों के लिए सामान भी वितरित किया। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने अपनी—अपनी राय बताई और सभी शाखाओं को अखिल भारतीय सेवा संघ का स्मृति चिन्ह देकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सेवा रत्न साहिल सपरा व पत्रकार वीरेंद्र सोनी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया।

मुख्य अतिथि संदीप बिल्लेवाल ने कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ गरीबों व जरूरतमंदों के हित में सेवा कार्य चलाकर अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रहा है। इस तरह के सेवा कार्य सबके सहयोग पर ही निर्भर है, इसलिए ऐसे सेवा कार्यों में सहयोग के लिए हमें हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा गुजरात प्रदेश संयोजक श्रीमती पायल अग्रवाल, प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा, प्रांतीय सचिव मुकेश वर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र सेतिया, प्रांतीय प्रचार सचिव संदीप भाटिया, पंजाब प्रदेश संयोजक वीरेंद्र सोनी, जिला संयोजक कमल कक्कड़, सिरसा जिला संयोजक कृष्ण कामरा, फतेहाबाद जिला संयोजक जय सिंगल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य संजय सेहरा, सिरसा से अश्वनी बंसल, राजेश बंसल, राजेश सिंगला, मंडी डबवाली से जगत नारायण, हांसी से नरेंद्र नारायण, बृजलाल मल्होत्रा, बरवाला से विक्की रहेजा, संजीव भाटिया, संजय संदूजा, गणेश सोनी, आदमपुर से जेपी पाहवा, अनिल ऐलावादी, हिसार से विनोद गोयल, सुमित मित्तल, डबवाली महिला कमलेश कामरा, टीना कटारिया, चंचल असीजा, सिरसा महिला अध्यक्ष परमजीत मांड्या, संतोष राज, पूनम, पंचकूला से रजनी जैन, बरवाला महिला अध्यक्ष नवप्रीत कौर, फतेहाबाद महिला अध्यक्ष आरयू सिंगल, हिसार महिला अध्यक्ष गुंजन गोयल, सचिव सुरुचि असीजा, आदमपुर संरक्षक कृष्णलाल काकड़, कृष्ण दत्त धमीजा, गीता, मनीष ऐलावादी, विवेक वासन, अनिल ऐलावादी, संगीता पाहवा डिंपल ऐलावादी, गुलशन काठपाल, पवन कुमार, किरण नारंग, गुलशन कथूरिया आदि सभी शाखाओं के प्रमुख व सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related posts

प्रणामी स्कूल में नर्सरी से नौंवी तक विद्यार्थियों ने किया योग, छोटे बच्चों ने योगक्रिया से जीत लिया दिल

Jeewan Aadhar Editor Desk

रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण से पहले होगी पाइल टेस्टिंग

कोरोना वायरस क्लीनिकल ट्रायल के लिए अपना शरीर देंगे राह ग्रुप फाउंउेशन के 11 सदस्य