हिसार

एडवोकेट चन्द्र सिंह सहारण बने जीव रक्षा बिश्नोई सभा के हिसार जिला अध्यक्ष

हिसार,
श्री बिश्नोई मंदिर हिसार में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के जिला हिसार के चुनाव सर्वसम्मति से हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट मनदीप बिश्नोई द्वारा निर्विरोध निर्वाचित हुए एडवोकेट चंद्र सिंह सहारण को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा गया।
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा मे लगभग 50 वर्षों बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं। इसमें ग्राम स्तर से लेकर तहसील, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की चुनाव प्रक्रिया जारी है। जिला हिसार के चुनाव में जिला अध्यक्ष के अलावा पालाराम भादू सदलपुर को उपाध्यक्ष, विनोद खिलेरी मल्लापुर को सचिव, रामचंद्र बरड़ बुढ़ाखेड़ा को कोषाध्यक्ष, धर्मसिंह खीचड़ लीलस को प्रदेश सभा प्रतिनिधि, पालाराम करीर आदमपुर, अनिल भांभू मंगाली, अमन लोहमरोड़, बुढ़ाखेड़ा, कुलदीप सिंवर बुढ़ाखेड़ा, डॉ. मदन खीचड़ हिसार को जिला प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
मौके पर पूर्व प्रधान बिश्नोई सभा हिसार प्रदीप बैनीवाल ने कहा कि नई कार्यकारिणी के नेतृत्व में जीवों को आ रही समस्याओं को कम करने के लिए काम करेगा। इसके तहत जीवों के लिए उचित मंचों पर आवाज़ उठाना, उनके हित में नीति, नियम, कानून बनाना, जैसे ब्लेड तारों के विरुद्ध कार्य, टोपीदार बंदूकों को बंद करवाना, जीवों के लिए चारे पानी की व्यवस्था करना, उनके प्राकृतिक प्रवासों को संरक्षित करवाना, शिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करवाना, गवाही देना, शिकार के मामलों की शिकायत करना और उस पर अडिग रहना, कानूनी लड़ाई लड़ना, रेस्क्यू वैन, ट्रीटमेंट सेंटर चलाना इत्यादि कई प्रकार की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।

Related posts

प्राची बनी आदमपुर में टॉपर

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो होगी कानूनी कार्रवाई : डीआईपीआरओ

Jeewan Aadhar Editor Desk

सभी व्यापारी एकजुट, एसडीएम से मुआवजे के साथ जलनिकासी के स्थाई प्रबंध की हुई मांग—सतपाल भांभू

Jeewan Aadhar Editor Desk