हिसार

तपती लू में रक्तदान महोत्सव में उमड़ी युवाओं की भीड़, महिलाओं ने किया बढ़चढ़ रक्तदान

आदमपुर,
स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट आदमपुर तथा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के एनएनएस यूनिट द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया। कैम्प के संयोजक राकेश शर्मा ने बताया महोत्सव के दौरान महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज व नागरिक अस्पताल हिसार के टीम द्वारा 265 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इनमें करीब 46 महिलाओं ने रक्तदान किया।

महोत्सव का शुभारंभ रणवीर कालू शर्मा, गौरव सिंगला, मास्टर वजीर सिंह, पपेंद्र ज्याणी, आनंद मोहन ऐलावादी, डा.डीपी सिंह, राजकुमार जांगड़ा, शेर सिंह​ यादव, प्रेम जांगड़ा, हीरालाल शर्मा, रामचंद्र झूरिया, विजय सिगड़, राजकुमार ढीलकी, गुलशन शास्त्री, गुलशन शास्त्री, गोपाल गिल, युद्धिष्ठर बंसल व जीत भदरेचा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। राकेश शर्मा ने बताया कि स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट हर वर्ष 4 बार रक्तदान महोत्सव का आयोजन करता है। इस महोत्सव का उद्देश्य रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट करना और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। डिप्टी सिविल सर्जन डा.सुशील गर्ग ने युवाओं को रक्तदान के प्रति शपथ दिलाते हुए कहा​ कि रक्तदान एक सुखद अहसास है। यह दूसरे अर्थों में मानव समाज की अद्वितीय सेवा है जो बिना किसी स्वार्थ के की जाती है।

डा. रिचा ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। आदमपुर में होने वाले रक्तदान महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होती है—यह बात इस महोत्सव को चार चांद लगाती है। ​हरियाणाा राज्य रक्त संचरण परिषद के सहयोग से आज सिविल अस्पताल हिसार व अग्रोहा द्वारा रक्तदाताओं को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन कर रहे राजीव शर्मा ने बताया कि रक्तदान की अलख जगा रही दर्जनभर संस्थाओं को सम्मानित किया गया। ​कृष्ण दत्त धमीजा, राजकुमार ग्रोवर, मांगेराम शर्मा, दिनेश गोयल, तपिश शर्मा, विनोद कुमार, मनोज शर्मा, प्रदीप वर्मा, प्रोमिला व आरती शर्मा ने आए हुए रक्तदाताओं को पौधे, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

रक्तदान महोत्सव में परमजीत जाखड़ ने 56वीं बार, कृष्ण कुमार बागडिया ने 58वीं बार, विनोद कुमार 51वीं बार व महेंद्र सिंह सेतिया ने 71वीं बार व राकेश शर्मा ने 73वीं बार रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया। राकेश शर्मा ने बताया कि अब 6 अक्टूबर को आदमपुर में एक बार फिर रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

Related posts

सबके मन को भाती कुर्सी, कार्यक्रमों की शान बढ़ाती कुर्सी

ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 8-9 जनवरी को रोडवेज कर्मचारी करेंगे हड़ताल: किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

निगम चुनाव का जनादेश होगा भाजपा की नीतियों के खिलाफ-भव्य बिश्नोई

Jeewan Aadhar Editor Desk