हिसार

हिसार पहुंचे पीयूष महता का अखिल भारतीय सेवा संघ ने किया फूलमालाओं से स्वागत

हिसार,
राष्ट्रीय पर्यटन एवं परिवहन फैडरेशन का उत्तर भारत का चैयरमेन बनाए गए हिसार निवासी पीयूस महता आज हिसार पहुंचे। हिसार के नागोरी गेट स्थित गुरूद्वारा कि पास संदीप भाटिया के प्रतिष्ठान पर अखिल भारतीय सेवा संघ के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
अखिल भारतीय सेवा संघ के अध्यक्ष विनोद गोयल, प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा, प्रांतीय प्रचार सचिव संदीप भाटिया व गुरुद्वारा मार्केट के प्रधान सचिन कक्कड़ की अगुवाई में सभी ने राष्ट्रीय पर्यटन व परिवहन फेडरेशन के उत्तर भारत का चैयरमेन पीयूस महता का फूल माला पहना कर स्वागत किया। सभी ने उन्हें नये पद की बधाई दी और कहा कि सरकार ने उनका चयन करके हिसार का सम्मान बढ़ाया है। इस अवसर पर महेन्द्र सेहरा, विकास पपनेजा, अमित पाहवा, चंद्रशेखर, एडवोकेट मनप्रीत सिरसवा, विकास बिश्नोई व सतीश खुराना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

खट्टर सरकार की नींव हिल चुकी है—कुलदीप बिश्नोई

Jeewan Aadhar Editor Desk

2000 का गुलाबी नोट दिखाकर, कर गया ठगी

बीजेपी को वोट ना देने की शपथ लेकर बौद्ध धर्म करेंगे ग्रहण