हिसार

हरियाणा में पांचवें स्थान पर रहने वाली सलोनी को बाइक भेंट कर किया जाएगा सम्मानित

भारत सीनियर सैकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में मिलेगा सम्मान

हिसार,
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 494 अंक लेकर प्रदेशभर में पांचवें स्थान पर रहने वाली भारत सीनियर सैकेंडरी स्कूल खरड़ अलीपुर की छात्रा सलोनी को स्कूल प्रबंधन समिति की तरफ से बाइक भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। यह घोषणा करते हुए स्कूल संचालक सुभाष भानखड़ ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्ति के बाद जल्द ही स्कूल प्रांगण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसी भव्य समारोह में सलोनी को बाइक देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी समारोह में 10वीं व 12वीं कक्षा के अन्य टॉपर बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। भानखड़ ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी स्कूल के बच्चों ने परीक्षा परिणाम में अपना वर्चस्व कायम करते हुए कक्षा दसवीं व बारहवीं में 101 बोर्ड मैरिट प्राप्त की है। इससे पहले भी बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में छात्रा अंजली शर्मा को प्रदेश में छठा स्थान तो एकता को प्रदेश भर में पांचवा स्थान मिल चुका है। ज्ञात रहे कि वर्ष 2016 से बोर्ड परीक्षाओं में जिला स्तर या प्रदेश भर में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रशासन स्कूटी भेंट कर सम्मानित कर रहा है। 2016 में जिला स्तर पर कॉमर्स की टॉपर नीतू यादव, आर्ट्स की टॉपर कॉफी शर्मा, 2017 में ममता शर्मा व 2018 में अंजली शर्मा तथा 2019 में एकता को को स्कूटी देकर सम्मानित किया जा चुका है। इस बार ईनाम स्वरूप बाइक दिया जा रहा है।

Related posts

बृजमंडल मेवात जलाभिषेक यात्रा के लिए विहिप व बजरंग दल का जत्था रवाना

Jeewan Aadhar Editor Desk

10 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

होलसेल क्लॉथ मार्किट रविवार व सोमवार को बंद रहेगी : रमेश रॉयल