हिसार

लडक़ों व लड़कियों की कबड्डी में रानी लक्ष्मी बाई सदन रहा प्रथम

आदमपुर,
ढाणी लाखपुल स्थित आइडियल इंडिया पब्लिक स्कूल में चल रही 2 दिवसीय चौथी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि गांव सीसवाल के सरपंच घीसाराम, ढाणी सीसवाल के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश सैनी, आदर्श युवा क्लब के प्रधान ओमविष्णु बैनीवाल, पंच दलीप सिंह बैनीवाल, पंच विक्रम भादू, निहाल सिंह, पृथ्वी सिंह खिच्चड़ ने किया।
नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

संचालक नरषोत्तम मेजर ने बताया कि लड़कियों की 100 मीटर रेस में निर्मला प्रथम, सविना द्वितीय, नेहा तृतीय, लडक़ोंं में सुरेश प्रथम, गुरमेश द्वितीय, राहुल सैनी तृतीय रहा। लड़कियों की थ्री लैग रेस में ट्विंकल-नेहा प्रथम, निर्मला-मनीषा द्वितीय, मनीषा-निशा तृतीय रही। लडक़ों की 100 मीटर रेस में विक्रम प्रथम, विष्णु द्वितीय, रोहित तृतीय, लड़कियों में कल्पना प्रथम, मनीषा द्वितीय, निशा तृतीय, जूनियर लंबी कूद में विक्रम प्रथम, रविंद्र द्वितीय, सुखबिंद्र तृतीय, सीनियर लंबी कूद व ऊंची कूद में सुरेश प्रथम, गुरमेश द्वितीय, कुलदीप तृतीय रहा। सीनियर ऊंची कूद में हर्षिया प्रथम, अंकिता द्वितीय रही।

लंबी कूद में प्रियंका प्रथम, अंकिता व खुशबू द्वितीय व नेहा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर कबड्डी व खो-खो में विवकानंद सदन प्रथम, लडक़ों व लड़कियों की सीनियर खो-खो व कबड्डी में रानी लक्ष्मी बाई सदन प्रथम रहा। डा.कलाम सदन कई प्रतियोगिता में द्वितीय रहा। शिक्षकों की रेस में रेखा व मनदीप प्रथम, अनुराधा व नरषोत्तम द्वितीय, गीता व राकेश तृतीय रहे। इस दौरान स्कूल के खिलाडिय़ों ने कराटे का भी शानदार प्रदर्शन किया।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार

समापन पर आदमपुर के सरपंच अंतर सिंह ज्याणी, पंचायत समिति सदस्य प्रेम खिच्चड़, पंच अनुप गोदारा, विनोद चौहान, महेंद्र गोदारा, विक्रम भादू, पोकरमल व कृष्ण खिच्चड़ ने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। संचालक नरषोत्तम मेजर व प्राचार्य सुभाष चन्द्र सुथार ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपप्रचार्य जितेंद्र पंवार, अशोक पूनिया, मुकेश सुथार, मनदीप पंवार, राकेश, पार्वती, मीरा, रेखा, सुनीता, इंदुबाला, सुमित्रा, विनोद, हनुमान खिच्चड़, जगदेव गोदारा, धोलूराम बसवाना आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

रमेश लोहिया लगातार 12वीं बार लोहा व्यापार मंडल के प्रधान बने

हवन में आहुति डालने से वातावरण शुद्ध व संक्रमण का होता नाश : महात्मा ईश्वर आर्य

हिसार : डीएसपी के आवास पर कोविड पोस्टर लगाने को लेकर विवाद

Jeewan Aadhar Editor Desk