हिसार

आदमपुर में किसानों का धरना नौवें दिन भी जारी, तहसीलदार कार्यालय पर कब्जा बरकरार

आदमपुर,
खरीब 2020-2021 की फसलों के मुआवजे को लेकर आदमपुर तहसील कार्यालय में किसान मोर्चा के बैनर तले धरने पर बैठे किसानों का धरना आज भी जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता बाबूलाल शर्मा व नत्थू राम सैनी ने संयुक्त रूप से की जबकि संचालन तहसील सचिव सतबीर सिंह धायल ने किया।
इस अवसर पर सतवीर सिंह धायल ने कहा कि किसान मोर्चा के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ सभी युवा संगठन, छात्र संगठन, किसान संगठन व राजनीतिक दलों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए देशभर में सभी जिला व तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी तर्ज पर आदमपुर में भी तहसीलदार के मार्फत राष्ट्रपति के नाम अग्नीपथ योजना के खिलाफ व इसे तुरंत वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने इस योजना को जवान विरोधी, किसान विरोधी और राष्ट्र विरोधी बताया है वहीं स्थानीय स्तर पर किसान मोर्चा द्वारा तहसील परिसर में चल रहे धरने में ज्यादा से ज्यादा हाजिरी देने के लिए गांव का दौरा किया जा रहा है व किसानों में जागरूकता लाई जा रही है। इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है कि दिनोंदिन धरने पर लोगों की संख्या बढ़ रही है। हर दिन प्रत्येक गांव द्वारा किसानों के लिए लंगर भी लगाया जाता है। धरने में दलीप सिंह राहड़, नरषोतम मेजर, सतवीर, प्रताप गोदारा, सतीश बेनीवाल, प्रताप बेनीवाल, भालसिंह, श्रवण सिंवर नम्बरदार, जितेंद्र सिंवर, रोहताश स्वामी, बलवंत सिवाच, मांगेराम गोदारा, विक्रम वानर, मोहनलाल कुम्हार, सुरजीत किशनगढ़, इंदरसिंह दड़ौली, सतबीर खांसा, धोलू राम थालोड़ सहित सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Related posts

शिव धाम सीसवाल में जीर्णोद्वार समारोह 22 को

सोनाली फौगाट मामले की सुनवाई 3 जुलाई को

गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ किया मूर्ति विसर्जन

Jeewan Aadhar Editor Desk