नरेश सेलवाल व लाल बहादुर खोवाल ने दिया अलग—अलग जगह का निमंत्रण
उकलाना मंडी, (ईश्वर धर्रा)।
अपनी गुटबाजी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कांग्रेस पार्टी 27 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है। प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं को बुलाने के लिए पार्टी नेता जो निमंत्रण दे रहे हैं, उसमें भी गुटबाजी साफ झलकने लगी है।
उकलाना के पूर्व विधायक नरेश सेलवाल ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेजा है, उसके तहत उकलाना उप तहसील के सामने का स्थान दर्शाया गया है वहीं कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल ने अपने निमंत्रण में धरने का स्थान अनाज मंडी उकलाना में शैड के नीचे का दर्शाया गया है। पूर्व विधायक नरेश सेलवाल ने धरने का समय सुबह 10 बजे लिखा है जबकि लाल बहादुर खोवाल ने धरने की शुरूआत व समापन का समय भी तय किया है। उनके अनुसार धरना सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। अब उकलाना क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के समक्ष उलझन है कि वे पार्टी के किस नेता का निमंत्रण माने और कौन से कार्यक्रम में जाएं। विरोध अग्निपथ योजना का करना है, कार्यक्रम एक है लेकिन इसे नेता अपनी सुविधानुसार अलग—अलग जगहों पर कर रहे हैं। ऐसे में चर्चाएं है कि देखते हैं कार्यक्रम की सफलता में कौन किसको पछाड़ता है।