हिसार

ठसका के गुरु जंभेश्वर मंदिर में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा आयोजित

हिसार,
निकटवर्ती गांव ठसका के श्री गुरू जम्भेश्वर मंदिर में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 31 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया जिनमें से छह ने शत—प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
परीक्षा के सूत्रधार एडवोकेट बनवारी लाल बिश्नोई व पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह गिला के दिशा—निर्देशानुसार हुई इस परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों को सबदवाणी व जिन्होंने शत-प्रतिशत अंक लिए उनको सबदवाणी के साथ बालपोथी भी दी गई। बिश्नोई सभा ठसका द्वारा शत—प्रतिशत अंक लेने वालों को 200—200 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। पहला व 120वां सबद कंठस्थ सुनाने वाले तीन बच्चों गरिमा सींवर, सीताराम धतरवाल व सौरव पंवार को पृथ्वी सिंह गिला बिश्नोई ने 100—100 रुपये नगद दिए। इस अवसर पर ठसका गांव के संरपच रामपत पंवार, बिश्नोई मंदिर ठसका के प्रधान सुखलाल पंवार, मुकेश सिहाग, मैनेजर नरसी पंवार, धर्मचंद पंवार, कृपाराम पंवार, सुभाष पंवार व सीताराम धत्तरवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

आदमपुर गांव का देश में 26वें नंबर पर आना गर्व की बात : सुभाष चन्द्रा

काली माता मंदिर में होली की धूम

प्रद्युमन सूरी को पंजाब के मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने चंडीगढ़ में दिया ‘ज्योतिष ऊर्जा अवार्ड’