पूर्व सीएम चौ.भजनलाल के नजदीकी रिश्तेदार है मांजू परिवार
आदमपुर
मेवात जिले के तावडू में खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या कर दी। डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई आदमपुर के सारंगपुर गांव के रहने वाले थे। सुरेंद्र सिंह बिश्नोई 8 भाई है। वे चार भाइयों से छोटे थे और 5वें नंबर के थे। 31 अक्टूबर को उनकी रिटायरमेंट थी। सुरेंद्र सिंह बिश्नोई के भाई सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष मांजू ने बताया कि दोपहर दो बजे हादसे की सूचना मिली। बीईओ ऑफिस से एक रिश्तेदार का फोन आया तो भाई साहब का हाल चाल पूछा।
उन्होंने चोट लगने की सूचना दी। मैंने कहा कि दो दिन हो गए, बात नहीं हुई। फिर मैंने उनके नंबर पर कॉल की, परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाद में छोटे भाई को फोन किया तो उन्होंने हत्या की बात कही। सुरेंद्र सिंह बिश्नोई का एक बेटा कनाडा में रहता है, जबकि बेटी पूना में एसबीआई में मैनेजर है। दामाद भी मैनेजर है। गुरुग्राम में उनके भतीजे तावडू पहुंच गए है। अंतिम संस्कार सारंगपुर गांव में किया जाएगा। परिवार के सभी सदस्य कुरुक्षेत्र जा रहे हैं।
सांरगपुर में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई के मौत की सूचना मिलने के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बताया कि डीएसपी सुरेंद्र मांजू के बड़े भाई जगदीश वकील पूर्व सीएम भजन लाल के पीए रह चुके हैं। भजन लाल की पत्नी जसमा देवी की भांजी, जगदीश वकील की पत्नी है।
डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई समेत 8 में से 6 भाई सरकारी नौकरी में है। गांव वालाें के हर सुख दुख में साथ देते हैं। गांव में अब एक ही भाई ओमप्रकाश पैतृक घर में रहता है। हर हफ्ते सभी भाई पुश्तैनी गांव में आते हैं। वहीं मेघालय के डीजीपी एलआर बिश्नोई ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त की है।