हिसार

उकलाना में पर्वतारोही रामलाल की पुस्तक का हुआ विमोचन

बजरंग दास गर्ग ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया

उकलाना सिटी,(ईश्वर धर्रा)। स्थानीय ऑक्सफोर्ड के राजमहल भवन में पर्वतारोही राम लाल शर्मा की जीवनी पर आधारित पुस्तक रेहड़ी पर एवरेस्ट का विमोचन अग्रोहा विकास धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
समारोह को संबोधित करते हुए गर्ग ने प्रतिभाओं के जीवन संघर्ष पर लेखन कार्य को बढावा देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि देश की प्रतिभाओं के जीवन संघर्ष की बातें विधालयों में छात्रों तक पंहुचानी चाहिए ताकत बच्चे उनसे प्रेरित होकर आगे बढ़ सके। काव्य गौष्ठी में डॉ. सुरेंद्र जैन (नैनीताल), बाल कवियत्री काव्यश्री, डॉ.जयंत शाह (उत्तराखंड), मुकेश मित्तल बरवाला, शैलेंद्र मोहन गर्ग नरवाना एवं रामकुमार रानोलिया ने कविताएं प्रस्तुत की। इस काव्य समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेश गर्ग ने की तथा संचालन सत्यभूषण बिंदल ने किया। राजेश बंसल, विनोद मित्तल, निहाल सिंह बरड़, तरसेम बरवाला,श्याम सुंदर भाटिया, सुभाष फरीदपुरिया, राजेंद्र महिपाल, अशोक गर्ग, जगदीश असीजा, नरेंद्र गर्ग, राजकुमार गर्ग, वासुदेव शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों का स्वागत प्रोजेक्ट चेयरमैन सतीश बंसल दनोदा ने किया।

Related posts

मोहब्बतपुर में पलटी कार, बुझ गया घर का इकलौता चिराग—4 गंभीर रूप से घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में डा. दीपिका गोस्वामी की सेवाएं शुरु

आर्ट ऑफ लिविंग ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में योग साधकों को करवाया ध्यान अभ्यास

Jeewan Aadhar Editor Desk