आदमपुर विधानसभा के कालीरावण गांव में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन
आदमपुर,
राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स ने कहा है कि आजादी का अमृत महोत्सव हमें जाने-अनजाने उन शहीदों की याद दिलाता है, जिनके संघर्ष व बलिदान से हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है, जिसमें देशवासी पूरे उत्साह से शामिल हो रहे हैं।
सांसद डा. डीपी वत्स आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के काजलां मंडल के गांव कालीरावण में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित तिरंगा बाइक रैली के आयोजन अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के प्रति देशवासियों की रूचि व उत्साह साबित कर रहा है कि हर नागरिक में देशप्रेम का अनुपम जज्बा है। इसी को देखते हुए हम कह सकते हैं कि यह अभियान ऐतिहासिक रूप से सफल रहेगा और देशवासियों को एक नई प्रेरणा देगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक में अभियान के प्रति भारी उत्साह है।
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा नेे बताया कि तिरंगा बाइक रैली का आयोजन युवा मोर्चा के नेतृत्व में किया गया। तिरंगा यात्रा गांव कालीरावण से होती हुई गांव कोहली तक का भ्रमण करके मेन चौक पर सम्पन्न हुई। इस दौरान जिला सचिव देवेंद्र शर्मा देव, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सीएम विंडो एमिनेट प्रसन पवन जैन, मनीष ऐलावादी, जयपाल बैंदा, युवा मोर्चा जिला सचिव संदीप जांगड़ा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विशाल सैनी, राजाराम खीचड़, विनोद ऐलावादी, प्रेम खीचड़, गोविंद मूंदड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।