हिसार

आदमपुर, बालसमंद व खेड़ी चोपटा में फसल खराबे के मुआवजे के लिये किसान नेता उपायुक्त से मिले

फसल खराबे की रिपोर्ट चंडीगढ़ भेजी : डीसी

हिसार,
किसान सभा के जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों के संबंध में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से मिला। उपायुक्त ने किसानों को बताया कि सरकार द्वारा गठित अधिकारियों की छह सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी ने खरीफ 2021 की नरमा की फसल के बारे में आदमपुर, बालसमंद व खेड़ी चौपटा में खराबे का आंकलन करके अपनी रिपोर्ट हरियाणा सरकार के एफसीआर विभाग चंडीगढ़ को भेज दी है।
इस टीम ने अपनी विशेष जांच में आदमपुर, बालसमंद व खेड़ी चौपटा तहसीलों में खरीफ 2021 की फसलों में जिले की अन्य तहसीलों की ही तरह खराबा पाया है। किसान सभा के जिला सचिव सतबीर सिंह धायल ने बताया कि खरीफ 2021 की फसल खराबा जीरो प्रतिशत दिखाने के लिए जिले के पटवारियों के तबादले किये गये जिसकी किसान सभा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा है, यह सारा काम सरकार के इशारे पर बड़े अधिकारियों द्वारा किया गया। ऐसे दोषी अधिकारियों को सजा मिलनी चाहिए और पटवारियों के तबादलों को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाना चाहिए। सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द खरीफ 2020 व खरीफ 2021 का मुआवजा किसानों के खाते में डाला जाए। किसानों के प्रतिनिधिमंडल में प्रेस प्रवक्ता सूबेसिंह बूरा, जिला कोषाध्यक्ष हनुमान जोहर, शहरी कमेटी के अध्यक्ष सतबीर रोहिल, वरिष्ठ किसान नेता आनंद देव सांगवान, हिसार तहसील के सचिव रमेश मिरकां, राम पूनिया आदि शामिल रहे।

Related posts

विश्व दिव्यांग दिवस : दिव्यांग धरने पर बैठे और सरकार अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त

गोली मारकर युवक की हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

राहत : आदमपुर में पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आए अधिकतर लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, अब नजर पेंडिंग रिपोर्ट्स पर