देश

देश—विदेश का हवाई सफर 12 रूपए में

नई दिल्ली
देश—विदेश का सफर करना करना चाहते हो और पैसे नहीं है तो अब चिंता की बात नहीं है। यदि आप 12 रूपए खर्च कर सकते है तो आप देश—विदेश में घुम भी सकते है।
स्पाइसजेट ने अपनी 12वीं सालगिरह के मौके पर यात्रियों के लिए ऐसा ऑफर पेश किया है, जिस पर एक बार में यकीन करना शायद मुश्किल हो, लेकिन यह सच है। कंपनी ने महज 12 रुपये में हवाई टिकट देने की घोषणा की है। हालांकि 12 रुपये के बेस फेयर में टैक्स और अन्य सरचार्ज शामिल नहीं हैं। यह ऑफर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की यात्रा के लिए वैध है ।
टिकट की बिक्री मंगलवार, 23 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगी। यह रियायती दर 26 जून, 2017 से 24 मार्च 2018 के बीच यात्रा के लिए वैध होगी। स्पाइसजेट ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘यह ऑफर हर भारतीय के लिए उड़ान को सस्ता बनाने की दिशा में एयरलाइन का प्रयास है।’
टिकट की बिक्री मंगलवार, 23 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगी। यह रियायती दर 26 जून, 2017 से 24 मार्च 2018 के बीच यात्रा के लिए वैध होगी। स्पाइसजेट ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘यह ऑफर हर भारतीय के लिए उड़ान को सस्ता बनाने की दिशा में एयरलाइन का प्रयास है।’

Related posts

संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर, अमेरिका जा सकते हैं इलाज के लिए

टैक्टर पर संसद भवन पहुंचे सांसद दुष्यंत चौटाला, कहा—सरकार की आंखें खोलने के लिए संसद में लेकर आए टैक्टर

Jeewan Aadhar Editor Desk

रेप से गर्भवती हुई बच्ची, पंचायत ने कहा- आरोपी और पीड़िता को जिंदा जला दो