आदमपुर
खंड आदमपुर ग्राम सभाओं की बैठक 29 मई से 5 जून तक संबंधित गांव के पंचायत घर व राजीव गांधी सदन में आयोजित की जाएगी। सुबह 10 बजे शुरू होने वाली बैठक में पर्यावरण दिवस पर गांव में स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, जीव-जंतुओं के लिए पानी का प्रबंध, गांव के विकास कार्य, मनरेगा, पी.एम.ए.वाई.जी. तरल व ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में ग्रामीणों को बताया जाएगा। बी.डी.पी.ओ. जयपाल सिंह तंवर ने बताया कि 29 मई को मोहब्बतपुर, महलसरा, गांव आदमपुर, तेलनवाली, असरावां, चूली खुर्द, 30 मई को किशनगढ़, कोहली, मंडी आदमपुर, दड़ौली, बगला, 31 मई मोठसरा, चूली बागडिय़ान, चबरवाल, चूली कलां, घुड़साल, 1 जून को लाडवी, भोडिय़ा बिश्नोईयान, 2 जून को खैरमपुर, 3 जून को चौधरीवाली, ढाणी मोहब्बतपुर, ढाणी सीसवाल, जवाहर नगर, खारा बरवाला, 5 जून को मोडाखेड़ा, सदलपुर, काबरेल व सीसवाल में ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में संबंधित गांवों के जेई, ग्राम सचिव, ए.बी.पी.ओ., पटवारी व पंचायत अधिकारी शामिल होंगे।
previous post
next post