हिसार

गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाएगी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना : उपायुक्त

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिले में गरीब लोगों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। पात्र व्यक्तियों का चयन करने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा चुके हंै।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत जिले के गरीब परिवारों की पहचान की जाएगी। इस योजना के तहत जिले के पात्र व्यक्तियों की पहचान करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। योजना के तहत जिन छह विभागों को पात्र व्यक्तियों का चयन करके उनको मुख्य योजनाओं के तहत लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इनमें विकास एवं पंचायत विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग तथा पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग को शामिल किया गया है। इस संबंध में 16 कमेटियों का गठन किया गया है, जिनमें ग्रामीण स्तर पर नौ तथा शहरी क्षेत्र में सात कमेटियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए एक मील का पत्थर सिद्घ होगी। उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी पात्र व्यक्तियों का चयन करके सूची शीघ्र जिला मुख्यालय पर भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित व्यक्तियों को योजना का लाभ समय पर दिया जा सके।

Related posts

जनता की फाइलों का निपटान जल्द से जल्द करें : संयुक्त आयुक्त बेलिना

हिसार : जाट धर्मशाला सभा ने नगराधीश को दी गलत सूचना

Jeewan Aadhar Editor Desk

एसडीएम अशवीर नैन ने किया बूथों का औचक निरीक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk