हिसार

हनुमान चालीसा पाठ के साथ नवरात्र महोत्सव का आगाज

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में रविवार रात लखीराम धर्मशाला में नवरात्र एवं श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महोत्सव का आगाज हनुमान चालीसा के संगीतमय सामुहिक पाठ से हुआ।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।


महोत्सव का शुभारंभ मुख्यातिथि पूर्व जिला पार्षद प्रवीण बैनीवाल, रजनी बंसल, कांता शर्मा, डा.किरण बिश्नोई, शकुंतला खिच्चड़ ने महामाई की ज्योत प्रज्वलित कर किया। सभा के प्रधान राजेंद्र भारती, किरण ऐलावादी, दिनेश गर्ग व कश्मीरीलाल ने लयबद्ध हनुमान चालीसा पाठ व भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।

भजन संध्या के प्रथम दिन गायकार राजेश कुमार और ममता ईशरवाल ने ‘इक बार चली आओ फिर आ के चली जाना ‘काली कमली वाला मेरा यार है, ‘मीठे रस से भरोड़ी ‘जुल्म कर डालो सितम कर डालो ‘भोले की कावड़ ल्याऊंगी’ ‘लूटी-लूटी भतेरी मौज लूटी आदि भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

वहीं कलाकारों ने राधा-कृष्ण की झांकी ने मन मोह लिया। अतिथियों को सदस्या किरण ऐलावादी, कमलेश मल्होत्रा, वीना नागपाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मांगेराम सिंगला, संदीप मित्तल, सुरेंद्र गर्ग, मुकेश गोयल, पवन गर्ग, सुभाष गर्ग, रामनारायण ग्रोवर, राजकुमार ऐलवादी, पवन सदलपुरिया, अनिल गर्ग, मनु, संजय बुुडाकिया, उमेश गोयल, अशोक कथूरिया, सतबीर गोयल, मुकेश गर्ग, चिंकू ऐलावादी, राजेश बब्बर आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

11 को समाप्त होगी उपेन्द्र मुनि की मौन तपस्या

प्रिंटिंग प्रैस एसोसिएशन व भाई घन्हैया सेवा समिति निभा रही बेसहारा जानवरों को खाद्य सामग्री पहुंचाने की सेवा

निजी स्कूलों को मात देगा कोहली का माडल संस्कृति स्कूल

Jeewan Aadhar Editor Desk