आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में रविवार रात लखीराम धर्मशाला में नवरात्र एवं श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महोत्सव का आगाज हनुमान चालीसा के संगीतमय सामुहिक पाठ से हुआ।
महोत्सव का शुभारंभ मुख्यातिथि पूर्व जिला पार्षद प्रवीण बैनीवाल, रजनी बंसल, कांता शर्मा, डा.किरण बिश्नोई, शकुंतला खिच्चड़ ने महामाई की ज्योत प्रज्वलित कर किया। सभा के प्रधान राजेंद्र भारती, किरण ऐलावादी, दिनेश गर्ग व कश्मीरीलाल ने लयबद्ध हनुमान चालीसा पाठ व भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।
भजन संध्या के प्रथम दिन गायकार राजेश कुमार और ममता ईशरवाल ने ‘इक बार चली आओ फिर आ के चली जाना ‘काली कमली वाला मेरा यार है, ‘मीठे रस से भरोड़ी ‘जुल्म कर डालो सितम कर डालो ‘भोले की कावड़ ल्याऊंगी’ ‘लूटी-लूटी भतेरी मौज लूटी आदि भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वहीं कलाकारों ने राधा-कृष्ण की झांकी ने मन मोह लिया। अतिथियों को सदस्या किरण ऐलावादी, कमलेश मल्होत्रा, वीना नागपाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मांगेराम सिंगला, संदीप मित्तल, सुरेंद्र गर्ग, मुकेश गोयल, पवन गर्ग, सुभाष गर्ग, रामनारायण ग्रोवर, राजकुमार ऐलवादी, पवन सदलपुरिया, अनिल गर्ग, मनु, संजय बुुडाकिया, उमेश गोयल, अशोक कथूरिया, सतबीर गोयल, मुकेश गर्ग, चिंकू ऐलावादी, राजेश बब्बर आदि मौजूद रहे।