आदमपुर,
अग्रोहा मार्ग स्थित मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में सोमवार को अध्यापक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य वक्ता के तौर पर सुमित भारद्वाज ने शिरकत की। उन्होंने अध्यापकों के साथ अपने अनुभव सांझा करते हुए उन्हें विद्यार्थी केन्द्रित शिक्षा पद्धति के प्रयोग पर बल दिया तथा उन्हें शिक्षा जगत में हो रहे बदलावों से अवगत करवाया।
पढ़े—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
उन्होंने कहा कि एक शिक्षक को सदैव कुछ नया सिखने के लिए तैयार रहना चाहिए। स्कूल चेयरमैन धर्मवीर जांगड़ा ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता है। इनकी महता माता-पिता से कहीं अधिक है। ऐसे में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी पैदा हो हमेशा से ही उनका ऐसा प्रयास भी रहा है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे