आदमपुर,
हाल ही में चैन्नई में संपन्न हुई 46वीं राष्ट्रीय जूनियर बाक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर लौटे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आदमपुर के विद्यार्थी अनमोल का सोमवार को स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया गया। 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अनमोल ने 81 किलोग्राम भारवर्ग में यह उपलब्धि हासिल की। इस उपलब्धि के आधार पर अनमोल का चयन कजाखिस्तान में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय बाक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है और भारत सरकार ने 5 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देने के अलावा भारतीय थल सेना तथा भारतीय रेलवे ने नौकरी देने की पेशकश भी की है। अनमोल इससे पूर्व रूडक़ी में आयोजित हरियाणा जूनियर बाक्सिंग चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
पढ़े—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
अनमोल के सम्मान समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों व गैरशिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया। संबोधित करते हुए प्राचार्य कैलाश सैनी ने कहा कि अनमोल की इस उपलब्धि से न केवल यह स्कूल तथा शिक्षक भी गौरंवावित हुए हैं बल्कि इस क्षेत्र का नाम भी राष्ट्रीय पटल पर आया है। सैनी ने विद्यालय परिवार की ओर से अनमोल को खेल क्षेत्र में और ज्यादा उपलिब्धयां हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
इस मौके पर शिक्षक महेंद्र शर्मा, सुरेश कुमार तथा डा. मनबीर गोदारा ने सबका विकास संघ एकेडमी के खिलाड़ी अनमोल बिश्नोई की उपलब्धियों की सराहना करते हुए खेल के क्षेत्र में मिल रहे सम्मान, पद तथा प्रतिष्ठा आदि विषयों पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। समारोह में अनमोल के कोच लक्ष्मण सिंह, शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक सुधीर सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर अरविंद गर्ग, राधेश्याम गोदारा, संजीव बतरा, रविंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, रंजन गोयल, महेंद्र गोदारा, मोहम्मद यूनस, आरती देवी, कांता देवी, सपना, नेहा, रतनलाल, मांगेराम सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे