फतेहाबाद(साहिल रुखाया)
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
प्रदेशभर में स्मॉग का असर अब आम जनजीवन पर दिखाई देेने लगा है। जनजीवन ठहर गया है। वाहनों की रफ्तार करीब—करीब रुक चुकी है। रेलगाड़ियां और बस सेवा काफी हद तक प्रभावित हो चुकी है। स्मॉग का असर मंगलवार को इस कदर था कि हिसार और फतेहाबाद डिपो की कई बसें सुबह निर्धारित समय पर नहीं चल पाई।
यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
फतेहाबाद डिपो से सुबह 9 बजे तक एकाध बस को छोड़कर सभी बसें अड्डे में खड़ी दिखाई दी। यही हाल हिसार का था। इसके चलते सवारियों की भीड़ अड्डे पर देखने को मिली। फतेहाबाद बस स्टैंड के इंचार्ज बलबीर सिंह ने बताया कि स्मॉग के चलते दृश्यता काफी घट गई है। दुर्घटना से बचने के लिए कई बसों को रोका गया है। उन्होंने बताया कि जो बसों को सुबह अपने रुट पर गई थी, वह 3 घंटे बीतने के बाद भी मात्र 50 किलोमीटर तक ही सफर तय कर पाई है।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
वहीं स्मॉग का असर रेलगाड़ियों पर के परिचलन पर भी पड़ा। अधिकतर रेलगाड़िया निर्धारित समय से काफी देरी से गंतव्य पर पहुंच रही है। स्मॉग ने रेलगाड़ियों की गति को काफी हद तक प्रभावित किया है। ऐसे में शाम को आने वाली रेलगाड़ियों के भी देरी से आने की संभावनाएं जताई जा रही है।
कुल मिलाकर किसानों द्वारा पराली जलाने का दुष्परिणाम अब सामने आने लगा है। इससे अब आमजन की जिंदगी ठहरने लगी है। हवा न चलने के कारण स्मॉग मौत बनकर सड़कों पर मंड़राने लगा है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे
previous post