हिसार

मैक्लोडगंज के दलाईलामा मंदिर में धार्मिक रीतियों से अभिभूत हुए शांति निकेतन स्कूल के विद्यार्थी

आदमपुर,
व्यवहारिक शिक्षा के उद्देश्य से शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के 65 विद्यार्थियों का दल मंगलवार को अपनी 4 दिवसीय शैक्षणिक यात्रा से वापस लौटा। दल के साथ विद्यालय के पांच शिक्षक भी गए थे। जिनमें सुनीता ज्याणी, ज्योत्सना बैनिवाल, ज्योति सोबती, मनोज शास्त्री और हरिसिंह शामिल थे। इस दौरान विद्यार्थियों ने हिमाचल के डलहौजी की ग्रीन वैली के साथ खजियार में हार्स राईडिंग, खजिहार वैली का आनन्द लिया।

यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार

धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम को देखकर बच्चे काफी रोमांचित नजर आए। इस स्टेडियम में अक्सर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मैच होते रहते हैं। मैक्लोडगंज स्थित दलाईलामा मंदिर में बच्चों ने बौद्ध धर्म की विभिन्न धार्मिक रीति रिवाजों का अध्ययन किया। ईश्वर आराधना के तौर—तरीकों से बच्चें काफी अभिभूत नजर आए।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
विद्यालय चेयरमैन पपेन्द्र ज्याणी ने बताया कि विद्यालय में प्रतिवर्ष भारत के विभिन्न स्थानों के लिए शैक्षणिक टूर आयोजित किए जाते हैं, ताकि बच्चों को अपने देश की सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक निधि का ज्ञान हो सके।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

आदमपुर : किसान के बेटे ने आईआईटी में बनाया स्थान

प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

नागरिकों के लिए सहायक सिद्ध होगी डायल 112 सुविधा : डीआईजी