खेल देश

न्यूजीलैंड को मात देकर टीम इंडिया ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज

तिरुवनंतपुरम,
टी-20 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 रन से मात देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। विराट ब्रिगेड ने इस तरह वनडे के बाद टी-20 सीरीज में भी कीवियों को शिकस्त देकर दौरे का अंत किया है। यह टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में पहली सीरीज जीत है। बारिश के कारण यह मैच 8-8 ओवर का कर दिया गया था। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 68 रनों का टारगेट दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 8 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 61 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने यह मैच 6 रन से जीत लिया।
यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
टीम ने 8 ओवर में बनाए 67 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 67 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 68 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया के लिए मनीष पांडे ने 17, हार्दिक पंड्या ने 15 और विराट कोहली ने 13 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम सउदी और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट झटके जबकि ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट मिला।

टीम इंडिया के विकेट्स

टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। टिम साउदी ने तीसरे ओवर में शिखर धवन (6) को आउट किया, इसके बाद अगली गेंद पर रोहित शर्मा (8) को भी पवेलियन भेज दिया। टीम इंडिया को तीसरा झटका चौथे ओवर में लगा जब ईश सोढ़ी की गेंद पर विराट कोहली (13) को ट्रेंट बोल्ट ने कैच कर लिया। चौथा विकेट श्रेयस अय्यर (6) का रहा, जिन्हें 5.4 ओवर में ईश सोढ़ी की गेंद पर गप्टिल ने कैच कर लिया। मनीष पांडे (17) आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज थे 7.2 ओवर में बोल्ट की गेंद पर मिशेल सेंटनर को कैच दे बैठे।

नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया में अक्षर पटेल की जगह मनीष पांडे और मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव शामिल हुए।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

CBSE 12वीं बोर्ड का अकाउंट्स का पेपर लीक, व्हाट्सएप पर हुआ शेयर!

हिमाचल प्रदेश की कुर्सी को पसंद नहीं मूंछ वाला सीएम

Jeewan Aadhar Editor Desk

CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक