फतेहाबाद

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत हरिद्वार में लगने वाला कावड़ मेला-2020 स्थगित : उपायुक्त

उपायुक्त ने जिला के श्रद्धालुओं से इस बार हरिद्वार न जाने की अपील की

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिïगत इस श्रावण मास में आयोजित होने वाला कावड़ मेला-2020 स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने जिला के श्रद्घालुओं से आह्वान किया है कि वे कावड़ मेला-2020 स्थगित होने से अपने घरों पर रहें, ताकि कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सकें। इस मेला में श्रद्घालुओं की भारी भीड़ एकत्रित होती है, जिसे दृष्टिïगत रखते हुए इस मेला को स्थगित करने का फैसला सरकारों द्वारा लिया गया है।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि कोरोना के संक्रमण पर रोक के लिए उत्तराखंड सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इस बार हरिद्वार में कावड़ मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। उत्तराखंड सरकार ने हरियाणा सरकार को इस संबंध में आमजन को सूचित करने को कहा है ताकि लोग कावड़ मेले के लिए हरिद्वार न जाएं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यदि कोई व्यक्ति हरिद्वार जाता है तो वहां की सरकार व प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे वहां 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा जिसका खर्च भी उसी व्यक्ति से वसूल किया जाएगा। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने पर हरिद्वार सरकार व प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त ने जिला के श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे अपने व दूसरों के स्वास्थ्य को खतरे में न डालें और कावड़ मेले में जाने का कार्यक्रम न बनाएंं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी राज्य की सीमा पर यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश के किसी भी जिले का कोई व्यक्ति हरिद्वार न जाए। ऐसा प्रयास करने वालों से सरकार व प्रशासन द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा।

Related posts

व्यापार मंडल अनाजमंडी ने किया एसपी का स्वागत

ऑनलाइन पोर्टल पर आई शिकायतों का प्राथमिकता से हो निदान : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

शराब के नशे में हुए झगड़े में दोस्त ने ले ली बलजीत की जान