चंड़ीगढ़,
‘अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन’ भारत में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को उत्प्रेरित करने और लैंगिक समानता हासिल करने के लिए लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाने पर विशेष जोर देने के साथ शिक्षा, आजीविका, सार्वजनिक स्वास्थ्य और नेतृत्व विकास के उच्च प्रभाव द्वारा हस्तक्षेप के माध्यम से संयुक्त राज्य और भारत के बीच एक स्थायी पुल का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है। AIF 2012 से राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग की सहायता से , इसके हस्ताक्षर कार्यक्रम Digital Equalizer को लागू कर रहा है।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
केंद्र सरकार के ‘वित्तीय समग्रता’ के उद्देश्य के तहत इस संस्था ने हरियाणा के शिक्षा विभाग के साथ एक एमओयू किया है। इसी के तहत एआईएफ ने हरियाणा के सरकारी स्कूलों के लिए अपना वितीय साक्षरता प्रोग्राम की शुरुआत की है। वित्तीय साक्षरता पर आधारित इस कार्यक्रम को एजुसेट के जरिए लगभग 5000 स्कूलों में सातवीं कक्षा के विद्याथियों को दिखाया जा रहा है । पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर और कुरूक्षेत्र जिलों के चुनिंदा 500 स्कूलों में अध्यापकों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी और उनकी मदद से डिजिटल एजुकेशन का सपना सरकारी स्कूलों में साकार किया जाएगा। इसके अलावा एनजीओ के प्रतिनिधि इन 500 स्कूलों में खुद जाकर भी सातवीं कक्षा के बच्चों को वित्तीय शिक्षा पर रोचक तरीके से पाठ पढ़ा रहे हैं।
इस प्रोग्राम के तहत वित्तीय साक्षरता के नियमों पर आधारित गणित और सामाजिक विज्ञान के अध्यापकों के लिये एक दिन की कार्यशाला राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय सेक्टर 15 और राजकीय वरिष्ठ विद्यालय बरवाला में रखी गई। इस कार्यशाला में मोरनी, पिंजौर, रायपुर रानी और बरवाला ब्लॉक के अध्यापकों ने भाग लिया । कार्यशाला के दौरान अध्यापकों को वितीय साक्षरता के नियमों के बारे में बताया गया। प्रोग्राम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी और एजुकेशन के आधुनिक तौर तरीकों के बारे में भी रोचक ढंग से बातें की गयी।
यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
संस्था की ऑपरेशन्स डायरेक्टर मृणालिका धपोला ने Technology Enabled Financial Education in Schools ( TEFES) program के उद्देश्यों को अध्यापकों से सांझा किया किए। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों सामान्य समझ को सक्षम प्रोफेशनल बनने में मदद मिलेगी और वे वित्तीय सेवाओं के बारे में बेहतर निर्णय ले सकेंगे। इस कार्यशाला के दौरान अध्यापकों ने आपने विचार सांझा किए और AIF की सहारना की।
इस कार्यशाला में NGO प्रतिनिधी राज ऋषि, हरिंदर सिंह, रबीन, ईशा व अंजना शर्मा व रजनी ने AIF के TEFES program के साथ—साथ शिक्षा की अलग अलग कार्यप्रणालियों के बारे में भी बताया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे