फ़तेहाबाद (साहिल रुखाया)
जिला परिषद की चैयरपर्सन गीता नांगली ने बीजेपी छोड़कर इनेलो ज्वाइन कर ली है। गीता नांगली के पति कृष्ण नांगली ने सिरसा में हिसार सांसद दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में इनेलो को ज्वाइन करते हुए भाजपा को अलविदा कह दिया। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनको पार्टी में पूरा मान—सम्मान दिया जायेगा। इनेलो सदा वर्कर पर आधारित पार्टी रही है। पार्टी के वर्कर ही इनेलो की शान है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बड़े—बड़े वायदे करके लोगों को गुमराह किया था, लेकिन अब भाजपा की करनी व कथनी में अंतर आने से लोगों का उससे मोह भंग होने लगा है। नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
मान—सम्मान ने मिलने से आहत
जिला परिषद के चैयरपर्सन गीता नांगली के पति कृष्ण नांगली ने बताया कि भाजपा में मान—सम्मान न मिलने के कारण पार्टी को छोड़ने का मन बनाया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद डा.सुभाष चंद्रा व वीरेंद्र डूमरखां के कई बार कार्यक्रम करवाने के प्रयास किए। लेकिन उनके कार्यक्रम हर बार सुभाष बराला ने रद्द करवा दिए। इससे नाराज होकर उन्होंने भाजपा को अलविदा कहने का विचार बनाया। यहां क्लिक करे— स्कूल प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
इनेलो है राइट च्वाइस
जिला परिषद के चैयरपर्सन गीता नांगली ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं का कोई मान—सम्मान नहीं है। लगातार अनदेखी के चलते वह आहत थी। इसके चलते उन्होंने सोच—विचार करके इनेलो को ज्वाइन किया है। इनेलो कार्यकर्ताओं को मान—सम्मान देती है, इसलिए इनेलो का चयन राइट च्वाइस है।
जीवन आधार न्यूज पोर्टल को आवश्यकता है पत्रकारों की…यहां क्लिक करे और पूरी जानकारी ले..
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे