सोनीपत हरियाणा

सोनीपत डीपीआरओ ने पत्रकारों को “हिदायत” की जारी, सीएम से दूर रहने की दी सलाह

हिसार,
सोनीपत के डीपीआरओ मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे है। डीपीआरओ महोदय को लगता है कि पत्रकारों के सीएम के करीब जाने से उनकी सुरक्षा व्यवस्था बाधितत होती है। इसको लेकर डीपीआरओ ने पत्रकारों के लिए एक हिदायत भी जारी कर दी है। डीपीआरओ ने पत्र जारी करके हिदायत दी है कि सीएम से बाइट करते समय पत्रकार कैमरा और माइक सीएम से उचित दूरी पर रखे। सीएम से बार—बार सवाल न करे। एक—एक पत्रकार बाइट लेने के स्थान पर सभी एक साथ बाइट ले। इतना ही नहीं डीपीआरओ महोदय ने पत्र में साफ लिखा कि यदि इन हिदायतों को नहीं माना गया तो आप इसके लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे। डीपीआरओ महोदय के पत्र से लग रहा है कि वे पत्रकारों को बंधुआ मजदूर समझते है। उनका ये पत्र सीधे—सीधे पत्रकारिता की स्वतंत्र पर चोट के समान है। जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता।

सीएम करे स्थिती साफ
मामले में सीएम को स्थिती साफ करनी चाहिए कि ये आदेश उनके कार्यालय की तरफ से है या डीपीआरओ महोदय के स्वयं के आदेश है। यदि सीएम कार्यालय की तरफ से डीपीआरओ महोदय को ऐसे पत्र जारी करने के आदेश जारी किए गए है तो सीएम साहब को प्रेसनोट की तर्ज पर अपना स्टूडियों बनाकर वहां से बाइट भी जारी कर देनी चाहिए। यदि आदेश सीएम कार्यालय की तरफ से नहीं है तो उन्हें डीपीआरओ महोदय से इस प्रकार की हिदायत जारी करने के लिए जवाब—तलब करना चाहिए।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

मनोहर सरकार ने प्रदेश की सभी सरकारी डाइट से जेबीटी की बंद, निजी कॉलेजों के लिए 19100 सीटों की अधिसूचना जारी

ये कैसी सरकार?? व्यापारियों धरने पर बैठने को विवश : गर्ग

सरकारी स्कूलों में बच्चे जायेंगे बिना बैग के..खंड पर स्कूलों में को इंग्लिश स्पीकिंग स्कूल बनाने की तैयारी