सोनीपत हरियाणा

पत्रकारों को हिदायत देने वाला DIPRO हुआ सस्पेंड

सोनीपत,
सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा मंत्री कविता जैन ने सोनीपत के DIPRO को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। कविता जैन से ट्वीट करके ये जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि’आज DIPRO सोनीपत द्वारा मुख्यमंत्री के सोनीपत आगमन के संबंध में पत्रकारों को जारी किए गए दिशा-निर्देश की शैली अमर्यादित शब्दों से परिपूर्ण है, जो सरकार एवं विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। संबंधित अधिकारी को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।’


ध्यान रहे कि इससे पहले मंगलवार को सोनीपत के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने एक पत्र जारी करके पत्रकारों को हिदायत दी थी कि वे सीएम से दूर रहकर बाइट करे। बाइट लेते समय पत्रकार अपना माइक व कैमरा सीएम से दूर रखे। अलग—अलग बाइट लेने के स्थान पर सभी पत्रकार एक साथ बाइट ले। इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकारों को चेतावनी भरे स्वर में कहा कि यदि हिदायत को ध्यान में नहीं रखा गया तो पत्रकार लापरवाही के लिए स्वयं जिम्मेवार होगा। इस पत्र की चारों तरफ आलोचना हुई। यहां क्लिक करे— स्कूल प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
पत्र के खिलाफ प्रदेशभर के पत्रकारों द्वारा आलोचना किए जाने पर सोनीपत के उपायुक्त ने पत्र को वापिस लेने के निर्देश कर दिए। इसके चलते DIPRO ने पत्र वापिस लेने की लिखित घोषणा भी कर दी। लेकिन इसी दौरान सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा मंत्री कविता जैन ने पत्र पर संज्ञान लेते हुए DIPRO को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

डॉनल्ड ट्रंप से मिलने आना पड़ेगा हरियाणा

हत्या करके आरोपी ने पुलिस से ली लिफ्ट

प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का समय बदला