देश

केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए जुटाए 700 करोड़ रुपए, खर्च किए महज 93 लाख रुपए

नई दिल्ली,
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से मुलाकात कर प्रदूषण के मुद्दे बैठक कर रहे है। लेकिन प्रदूषण को रोकने के लिए उनकी सरकार दिल्ली में क्या रही है, इसका खुलासा हुआ है एक आरटीआई में। आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ है कि सरकार ने पर्यावरण सेस के जरिए जो 700 करोड़ रुपए इकट्ठा किया है, उसमें से वह सिर्फ 93 लाख रुपये ही खर्च कर पाई है।
यहां क्लिक करे— स्कूल प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार

दिल्ली सरकार का कहना है कि सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के पास सड़क निर्माण या उसे मेंटेन करने के लिए पर्याप्त बजट है इसलिए सेस का इस्तेमाल वहां नहीं किया गया है। सरकार इन पैसों का इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट को दुरुस्त करने में करेगी। सरकार जल्द ही 2000 बसों को खरीदने जा रही है, जिसमें 1000 बसें डीटीसी और 1000 क्लस्टर बसों को खरीदा जाएगा।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
सरकार 787 करोड़ रुपए इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने में खर्च करेगी। इस मुद्दे पर केजरीवाल ने मंगलवार को बैठक भी ली है। जिसके बाद परिवहन मंत्री को आगे की कार्यवाही करने को कहा गया है। आपको बता दें कि प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार लगातार कठघरे में है। एनजीटी कई दफा सरकार को फटकार लगा चुका है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

CBSE 12वीं बोर्ड का अकाउंट्स का पेपर लीक, व्हाट्सएप पर हुआ शेयर!

गुजरात चुनाव के बीच वडोदरा-मेहसाणा-आणंद में हिंसा व आगजनी, कई घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आएगा मुंबई

Jeewan Aadhar Editor Desk