लखनऊ,
मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन बिल गेट्स सीएम योगी से मुलाकत करने पहुंचे हैं। ये मुलाकात एनेक्सी में हो रही है। बिल गेट्स इस मुलाकात में यूपी की स्वास्थ्य योजनाओं की मदद के लिए कोई घोषणा भी कर सकते हैं। स्कूली प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
यूपी सरकार और मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन के बीच साल 2012 में सहयोग को लेकर एक समझौता हुआ था। इस समझौते का समय इस साल खत्म हो रहा है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में यूपी सरकार और बिल गेट्स फाउंडेशन के बीच सहयोग को लेकर कोई समझौता हो सकता है।
योगी सरकार ने पहले से ही यूपी में उद्योग स्थापित करने के लिए बड़ी कंपनियों को न्यौता दे रखा है। नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
#WATCH: Bill Gates reaches Chief Minister's office in #Lucknow to meet the CM #UttarPradesh pic.twitter.com/y7enltOYEx
— ANI (@ANI) November 17, 2017
योगी सरकार उद्योगपतियों को सुरक्षा की पूरी गारंटी देते हुए यूपी में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगाने की बात कई मंच के माध्यम से कर चुकी है। योगी सरकार चाहती है कि उत्तरप्रदेश में युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के साधन उपलब्ध हो, इसके लिए वह जी—तोड़ प्रयास भी कर रही है। ऐसे में बिल गेट्स के साथ चल रही बैठक से कयास लगाए जा रहे कि सरकार कोई बड़े समझौते इनके साथ कर सकती है।जीवन आधार न्यूज पोर्टल को आवश्यकता है पत्रकारों की…यहां क्लिक करे और पूरी जानकारी ले..
Lucknow: Bill Gates meets Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, at CM Office pic.twitter.com/pjzBUtuB0Q
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2017
22 अक्टूबर को अमेरिकी कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में निवेश के मौके तलाश रही 26 बड़ी अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। सीएम योगी के साथ हुई मीटिंग में फेसबुक, एडोब, कोका कोला, उबर, मास्टरकार्ड, हनीवेल, पीएंडजी, ओरैकल और जीई हेल्थ जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे