देश हरियाणा हिसार

फिर पुलिसकर्मी से उलझे रामपाल समर्थक

हिसार
सतलोक आश्रम प्रकरण में कोर्ट में चल रहे अभियोग के दौरान बीते दिन रामपाल समर्थकों की भीड़ को संभालने के लिए आजाद नगर क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे एक एसआई को कुछ लोगों ने उनकी ड्यूटी करने से रोका और इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस की एक चालान बुक चोरी कर ली। एसआई अमर सिंह ने रामकुमार सोलंकी, उनकी बेटी बबीता सहित करीबन 20 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन रामपाल की पेशी थी और आजाद नगर क्षेत्र के नजदीक स्थित सैंट्रल जेल पार्ट-टू के नजदीक कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र में स्थित संत कबीर छात्रावास के नजदीक एक गाड़ी आई। पुलिसकर्मी ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए उस वाहन चालक से दस्तावेज मांगे, लेकिन चालक जब दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया तो पुलिसकर्मी ने अपनी मजबूरी बताते हुए वाहन को इम्पाउंड करने की बात कही। आरोप है कि इस दौरान वाहन के साथ खड़े लोग पुलिसकर्मी के साथ बहस करने लगे और पुलिसकर्मी को गाड़ी इम्पाउंड करने का कोई अधिकार नहीं होने की बात कहकर नियमों का हवाला देने लगे। पुलिसकर्मी ने शिकायत में बताया इसी बहस के दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस विभाग द्वारा उनको सौंपी गई चालान बुक चोरी कर ली। जब उन्होंने आसपास खड़े लोगों से इस बारे में जानने की कोशिश की तो लोग उनसे बहस पर उतर आए। माहौल बिगड़ता देख पुलिसकर्मी को मजबूरन वहां से लौटना पड़ा और उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को सारे मामले की जानकारी दे दी। पुलिस ने इस मामले में एसआई अमर सिंह की शिकायत पर सोनीपत के बिचपड़ी गांव निवासी डॉ. संदीप, रोहतक के शीतल नगर निवासी धर्मेन्द्र, एडवोकेट रविन्द्र, एडवोकेट सुमन, हिसार निवासी राजेश, रामकुमार सोलंकी, बबीता, आजाद नगर क्षेत्र निवासी रामकिशन सहित 10-12 अज्ञात व्यक्यिों पर सरकारी काम में बाधा डालने व चोरी करने सहित विभिन्न धाराओंं के तहत मामला दर्ज किया है।

Related posts

सड़क हादसे में 2 की मौत, मृतक थे फतेहाबाद कोर्ट के कर्मचारी

दड़ौली के युवक की छठी रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk

19 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम