चण्डीगढ़,
हरियाणा सरकार ने श्री दुर्गा माता मंदिर, बनभोरी, जिला हिसार के प्रबन्धन का कार्य अपने हाथ में लेने का कार्य लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय का एक निर्णय लिया गया। जीवन आधार नवंबर माह प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
यह फैसला तीर्थ यात्रियों और श्रद्घालुओं के समक्ष आ रही कठिनाओं और सुविधाओं की कमी को देखते हुए लिया गया है। इस फैसले का उद्देश्य हरियाणा श्री दुर्गा माता मंदिर, बनभोरी पूजा स्थल अधिनियम, 2017 के तहत मंदिर में अव्यवस्था और सम्पत्तियों की बिक्री को समाप्त करना है। नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
इस समय मंदिर का प्रबन्धन पुजारी के परिवार के हाथों में है, जिसके कारण मंदिर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति और अनियमितता है। मंदिर में 14 से 15 करोड़ रुपये वार्षिक की राशि लोगों द्वारा दान स्वरूप भेंट की जाती है और यह समस्त आय एक पुजारी के हाथों में रहती है। इसलिए तीर्थ यात्रियों द्वारा दी गई दान राशि का सदुपयोग और करोड़ों रुपये की सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए मंदिर के प्रबन्धन और शासन का कार्य हाथ में लेना आवश्यक है। यह मंदिर आय के किसी रिकार्ड का रखखाव नहीं करता।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे